Team India For T20 WC: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें फुल स्क्वॉड और शेड्यूल

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई द्वारा बुधवार देर शाम को यह ऐलान किया गया है, टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में होगी.

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

फरवरी 2023 में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए उतरेगी. बीसीसीआई द्वारा इसके साथ ही साउथ अफ्रीका में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है. 

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से होनी है, जबकि 12 फरवरी को टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है जिसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, पाकिस्तान और आयरलैंड भी हैं. वर्ल्ड कप का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाना है. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिगेज़, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्या, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर (फिटनेस पर निर्भर), राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे

रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह

टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल (लीग मैच)
•    12 फरवरी बनाम पाकिस्तान, केपटाउन
•    15 फरवरी बनाम वेस्टइंडीज़, केपटाउन
•    18 फरवरी बनाम इंग्लैंड, पोर्ट एलिजाबेथ
•    20 फरवरी बनाम आयरलैंड, पोर्ट एलिजाबेथ

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को साउथ अफ्रीका में ही एक ट्राई सीरीज भी केलनी है. इसमें भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ की टीम शामिल हैं. बीसीसीआई द्वारा इस सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है. 

ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिगेज़, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, सुषमा वर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर (फिटनेस पर निर्भर), एस. मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे

ट्राई सीरीज का शेड्यूल:
•    19 जनवरी बनाम साउथ अफ्रीका
•    21 जनवरी बनाम वेस्टइंडीज़
•    23 जनवरी बनाम वेस्टइंडीज
•    25 जनवरी बनाम वेस्टइंडीज
•    28 जनवरी  बनाम साउथ अफ्रीका
•    30 जनवरीबनाम वेस्टइंडीज़
•    2 फरवरी फाइनल 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement