World Test Championship Scenario: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ही घर में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी है. तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है. पॉइंट्स टेबल में कंगारू टीम 78.57 प्रतिशत के साथ टॉप पर काबिज है. इन पॉइंट्स के मामले में उसके आसपास भी कोई नहीं है. बता दें कि पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली दोनों टीमों के बीच लंदन के द ओवल में फाइनल मैच खेला जाएगा.
दूसरे नंबर पर इंडिया की पोजिशन मजबूत
जबकि अफ्रीकी टीम की इस करारी हार ने भारतीय टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप में बड़ा फायदा पहुंचाया है. टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को दो टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इसके साथ ही भारतीय टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. अफ्रीका की हार से भारतीय टीम की स्थिति और मजबूत हुई है. फिलहाल टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 58.93 है.
वहीं, साउथ अफ्रीका इस हार के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गया है. इस टीम का जीत प्रतिशत 50 है. पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम काबिज है. उसके जीत प्रतिशत 53.33 हैं. अब भारतीय टीम को अपनी अगली सीरीज घर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. इस 4 टेस्ट की सीरीज को जीतने के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार बन जाएगी.
पहले सीजन में न्यूजीलैंड बना था चैम्पियन
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह दूसरा सीजन है, जो 2021 से 2023 तक चलेगा. टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले सीजन में न्यूजीलैंड टीम चैम्पियन बनी थी. उसने फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हराया था. यह खिताबी मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया था. इस बार टीम इंडिया के पास फिर से फाइनल में पहुंचने का शानदार मौका है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट्स सिस्टम
टेस्ट मैच जीतने - 12 अंक - प्रतिशत 100
मैच ड्रॉ होने पर - 4 अंक - प्रतिशत 33.33
मुकाबला टाई होने पर - 6 प्वाइंट - प्रतिशत 50
टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचने के समीकरण?
aajtak.in