IND vs NZ ODI Sereis: दूसरे वनडे से पहले दिखा टीम इंडिया का बिंदास अंदाज, बस से उतरते ही भांगड़ा करने लगे अर्शदीप सिंह, Video

टीम इंडिया दूसरे वनडे मुकाबले के लिए हैमिल्टन पहुंच चुकी है. हैमिल्टन पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का बिंदास अंदाज देखने को मिला. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तो बस से उतरते ही भांगड़ा करने लगे. 23 साल के अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए सीरीज के पहले मुकाबले से अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Advertisement
अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

aajtak.in

  • हैमिल्टन,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया दूसरे वनडे मुकाबले के जरिए सीरीज में वापसी करना चाहेगी. दूसरा वनडे मुकाबला रविवार (27 नवंबर) को खेला जाना है जिसके लिए शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम हैमिल्टन पहुंच गई है.

Advertisement

हैमिल्टन पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखा गया. बस से उतरते ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भांगड़ा करने लगे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वी-शेप दिखाया. वहीं ऋषभ पंत और उमरान मलिक सहित टीम के अन्य सदस्य अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देते नजर आए है. बीसीसीआई ने इससे जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो फ्रॉम हैमिल्टन.'

23 साल के अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए सीरीज के पहले मुकाबले से अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि ओडीआई डेब्यू पर अर्शदीप सिंह कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए. अर्शदीप सिंह ने 8.1 ओवरों में 68 रन खर्च डाले और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ.

अर्शदीप का टी20 में रहा है शानदार रिकॉर्ड

इससे पहले अर्शदीप ने भारत के लिए सिर्फ टी20 मैच खेले थे जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. अर्शदीप सिंह अबतक भारत के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम पर 18.12 की औसत से 33 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर चार विकट रहा है जो उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज किया था.

Advertisement

विलियमसन-लैथम ने बिगाड़ा भारत का गेम

पहले वनडे मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 306 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. वहीं शिखर धवन ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रनों का योगदान.आखिरी ओवर्स में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 16 बॉल पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान केन विलियमसन 98 बॉल पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान केन विलियमसन ने सात चौके और एक छक्का लगाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement