तालिबानी राज में पहली बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट मैच खेलने की मिली मंजूरी

तालिबान की वापसी के बाद इससे पहले 3 सितंबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया था. ये सीरीज श्रीलंका में होनी थी.

Advertisement
 Afghanistan cricket board Afghanistan cricket board

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज स्थगित रहेगी
  • कोरोना के चलेत AFG vs AUS टेस्ट टाल दिया गया था

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. तालिबानी राज में पहली बार क्रिकेट से जुड़ी अच्छी खबर आई है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट मैच को मंजूरी दे दी है.

पिछले साल कोरोना के चलते अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबर्ट में खेले जाने वाला एक मात्र टेस्ट मैच टाल दिया गया था. ये मुकाबला पिछले साल 27 नवंबर से 1 एक दिसंबर तक होना था, जो अब टी-20 वर्ल्ड कप के बाद होगा.  

Advertisement

तालिबान की वापसी के बाद इससे पहले 3 सितंबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया था. ये सीरीज श्रीलंका में होनी थी.

बोर्ड के सीईओ हामिद शेनवारी ने कहा था, 'हमने खिलाड़ियों की स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने का आपसी सहमति से फैसला किया है. मौजूदा हालात में सीरीज का आयोजन संभव नहीं है.'

एसीबी ने दुनिया को दिलाया था भरोसा

देश में जारी संकट के अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुनिया को इस बात का भरोसा दिलाया था कि तालिबानी खौफ के बीच भी खेल को नुकसान नहीं पहुंचेगा. एसीबी के सीईओ हामिद शेनवारी ने यह दावा किया था कि क्रिकेट को इससे कोई नुकसान नहीं होगा. क्योंकि तालिबान इस खेल को ‘पसंद’ करता है और इसका समर्थन करता है.

Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में फेरबदल

बीते दिनों तालिबान ने अजीजुल्लाह फाजली को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर फिर से नियुक्त किया है. फाजली ने इससे पहले सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक एसीबी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.  

ACB ने ट्वीट किया था, ‘ACB के पूर्व अध्यक्ष अजीजुल्लाह फाजली को बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. वो आगामी टूर्नामेंट के लिए ACB का नेतृत्व करने के साथ बोर्ड की कार्रवाई की देखरेख करेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement