बांग्लादेश की उम्मीदों को जोर का झटका... आयरलैंड ने ग्रुप बदलने से मना किया, ICC असमंजस में

मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी खुन्नस निकाल रहा है. बीसीबी ने आईसीसी से मांग की थी कि उसकी टीम के टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं. आईसीसी को मनाने में बांग्लादेशी बोर्ड जुटा हुआ है.

Advertisement
बांग्लादेश को अब आयरलैंड ने बड़ा झटका दिया है. (Photo: PTI) बांग्लादेश को अब आयरलैंड ने बड़ा झटका दिया है. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में होने जा रहे आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पहले भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने पर बहस छिड़ी. इसके बाद बांग्लादेशी टीम ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार किया.

ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेंशन बढ़ गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी के साथ मीटिंग में प्रस्ताव रखा था कि बांग्लादेश और आयरलैंड आपस में ग्रुप बदल लें, जिससे बांग्लादेश के मैच श्रीलंका खिसक जाएं. बोर्ड का तर्क था कि इससे लॉजिस्टिक बदलाव कम से कम होंगे

Advertisement

हालांकि क्रिकेट आयरलैंड ने बांग्लादेश के साथ ग्रुप बदलने के प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिससे बीसीबी के लिए स्थिति और मुश्किल हो गई है. क्रिकेट आयरलैंड ने साफ कर दिया है कि उसकी टीम का शेड्यूल जैसा है, वैसा ही रहेगा. यानी उसकी टीम अपने सभी ग्रुप-स्टेज मैच श्रीलंका के कोलंबो में ही खेलेगी.

आयरिश बोर्ड ने क्या कहा?
क्रिकेट आयरलैंड के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, 'हमें आईसीसी से स्पष्ट आश्वासन मिला है कि हम मूल शेड्यूल से नहीं हटेंगे. हम निश्चित तौर पर श्रीलंका में ही ग्रुप-स्टेज खेलेंगे.' इस बयान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उम्मीदों पर सीधा झटका लगा है. बांग्लादेशी बोर्ड लगातार आईसीसी से आग्रह कर रहा है कि उसकी टीम के मुकाबले भारत की बजाय श्रीलंका में मैच दिए जाएं.

बांग्लादेश सरकार ने टीम, फैन्स, मीडिया और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा पर चिंता जताई है. इसी वजह से बांग्लादेशी बोर्ड ने आईसीसी से मांग की है कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में कराए जाएं और आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने पर विचार किया जाए. बीसीबी का मानना है कि सिर्फ ग्रुप स्वैप से ही यह संभव हो सकता है. लेकिन आयरलैंड के इनकार के बाद यह रास्ता भी बंद हो गया है.

Advertisement

अब स्थिति यह है कि बांग्लादेशी टीम भारत में खेलने को राजी नहीं हो रहा है. वहीं आईसीसी भी शेड्यूल बदलने को तैयार नहीं दिख रख रहा. साथ ही आयरलैंड ग्रुप स्वैप को मंजूर नहीं कर रहा. इससे टूर्नामेंट पर संशय गहराने लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन फिलहाल कोई आधिकारिक निर्णय नहीं आया है.

टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश को ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है. बांग्लादेश को तीन मुकाबले कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलने हैं. वहीं आयरलैंड ग्रुप-बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान के साथ है. आयरलैंड के तीनों ग्रुप मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में निर्धारित हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement