टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने करोड़ों भारतीय फैन्स का सपना तोड़ कर रख दिया. पिछले साल के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की स्थिति कुछ खास नहीं रही थी.
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर अब दिग्गज क्रिकेटर्स अपने-अपने तरीके से भारतीय टीम एवं उसके खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस का विश्लेषण कर रहे हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी को लेकर भी काफी बहस छिड़ी हुई है. टीम इंडिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का सपोर्ट किया है. वहीं इरफान पठान जैसे स्टार्स का मानना है कि कप्तान बदलने से रिजल्ट नहीं बदल जाएंगे.
क्लिक करें- मुंबई इंडियंस के पोलार्ड ने लिया संन्यास
सुनील गावस्कर ने कही थी ये बात
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने इस पूरे बहस पर कहा था, 'कप्तान के रूप में अपने पहले ही प्रयास में आईपीएल जीतने के चलते बोर्ड ने अगले कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का नाम तय किया होगा. हार्दिक पंड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे. कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे, आप कुछ नहीं कह सकते. खिलाड़ी इस पर काफी विचार कर रहे होंगे. 30-40 की बीच के कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय टी20 टीम में अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे.'
इरफान पठान इस बहस को लेकर कहते हैं, 'मैं यह नहीं मानता कि यदि आप कप्तान बदलते हैं तो रिजल्ट बदल जाएंगे. यदि आप इस तरह जाते हैं तो परिणाम नहीं बदलेंगे. हार्दिक पांड्या के साथ-साथ आपको और हमें यह समझने की जरूरत है कि वह एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्हें चोट की भी समस्या है. क्या होगा यदि वह आपका कप्तान हों और विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो जाएं और यदि आपके पास कोई अन्य लीडर तैयार नहीं है तो आप फंस जाएंगे.'
आईपीएल रिटेंशन से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें
इरफान ने बताया था, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हार्दिक पांड्या एक ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल जीता है, चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीती है. आपको अपनी पहचान बनाने के लिए एक नहीं बल्कि दो कप्तानों को खोजने की जरूरत है. आप जानते हैं जैसे सलामी बल्लेबाजों का एक पूल बनाया जाता है, वैसे ही हमें कप्तानों के समूह की भी जरूरत है.'
जाफर नहीं चाहते रोहित अगले WC में रहें कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर को लगता है कि रोहित शर्मा शायद ही अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाएं. जाफर के बयान से साफ संकेत मिलता है कि वह रोहित को टी20 कप्तान बनाए रखने के पक्ष में नहीं हैं. जाफर ने कहा था, 'मुझे लगता है कि रोहित शर्मा मेरे लिए वह नाम हैं, जिन्हें मैं अगला विश्व कप खासकर टी20 विश्व कप में खेलते हुए नहीं देख रहा हूं. इस समय टीम इंडिया के पूल में बहुत सारे नाम है जो आपको कई बार आप कंफ्यूज करेंगे.'
श्रीकांत ने पंड्या को कप्तान बनाने की मांग की
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि हार्दिक को जल्द से टी20 टीम का कप्तान बना देना चाहिए. श्रीकांत कहते हैं, 'यदि मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो फिर कहता कि हार्दिक पंड्या को टी20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तान होना चाहिए. मैं सीधे तौर पर यह फैसला करता. टीम के फिर से निर्माण की प्रक्रिया आज से ही शुरु होनी चाहिए. यह काम न्यूजीलैंड सीरीज से शुरू होना चाहिए जो कि एक सप्ताह के अंदर शुरू होगी. आपको आज से ही शुरुआत करनी होगी. विश्वकप की तैयारियों के लिए आपको चीजों को समझना होता है.'
सहवाग ने भी उठाए थे सवाल
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी रोहित शर्मा के कप्तानी पर प्रश्न उठाए थे. सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद कहा था, 'रोहित ने भी बतौर कप्तान चीजें ठीक नहीं की है. हम कहते हैं कि वो वर्ल्ड के या भारत के बेस्ट कप्तान है. लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ भी चीजें ठीक नहीं की. जब बतौर कप्तान आप पर प्रेशर आता है तो आपको कुछ अलग करना होता है. आईपीएल और इंटरनेशनल की कप्तानी में फर्क है.'
aajtak.in