IND vs BAN T20 WC: भारत से हार के बाद रोने लगा यह बांग्लादेशी प्लेयर, फैन्स भी हुए गमगीन

टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर आ गई है और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो चुका है. उधर करीबी मैच में हार के बाद बांग्लादेशी फैन्स एवं क्रिकेटर्स अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख पाए.

Advertisement
तस्कीन अहमद और बांग्लादेशी फैन्स तस्कीन अहमद और बांग्लादेशी फैन्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर आ गई है और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो चुका है.

Advertisement

करीबी मुकाबले में हार के बाद बांग्लादेशी फैन्स एवं क्रिकेटर्स अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख पाए और उनके आंखें नम थीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बांग्लादेशी फैन्स रोते हुए दिख रहे थे. खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद हार से काफी निराश थे और उनकी आंखें नम थीं. वहीं मोसाद्दिक हुसैन जैसे युवा प्लेयर भी हार से काफी उदास दिखाई दिए.

भारत से हार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन भी निराशा व्यक्त की. शाकिब ने कहा, 'यही हमारी कहानी रही है कि जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो हम मुकाबला जीतने के करीब पहुंच जाते हैं लेकिन हम लाइन फिनिश नहीं करते हैं. यह शानदार खेल था जिसका दोनों टीमों ने लुत्फ उठायाऔर हम यही चाहते थे. अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना होता है.'

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है. अब भारत 6 नवंबर को होने वाले मैच में जिम्बाब्वे को मात देकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल करने पर भारत के आठ अंक हो जाएंगे, जहां तक पहुंचना पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए असंभव होगा. यदि भारत अपेक्षाकृत कमजोर जिम्बाब्वे से हारता है तो फिर बांग्लादेश या पाकिस्तान के साथ नेट-रन रेट का मामला बन सकता है.

क्लिक करें- रनरेट हो या स्ट्राइक रेट, इस वर्ल्ड कप में बने सबसे बड़े बॉस

कोहली-राहुल ने दिखाया क्लास

मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था. केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल पर 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थी. वहीं सूर्यकुमार यादव ने चार चौके की मदद से 16 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं शाकिब अल हसन को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

लिटन दास की तूफानी पारी गई बेकार

Advertisement

जवाब में बांग्लादेश की टीम 16 ओवरों में छह विकेट पर 145 रन बनाए. वैसे लिटन दास ने अपनी तूफानी पारी के दम पर एक वक्त भारतीय टीम के होश उड़ा दिए थे, लेकिन बारिश के चलते बांग्लादेशी पारी का मोमेंटम गड़बड़ा गया और वह टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. लिटन दास ने 27 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. वही नुरुल हसन ने नाबाद 25 और नजमुल हुसैन शंतो ने 21 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement