अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच और साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने तालिबान का समर्थन किया है. उन्होंने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि वो क्रिकेट टीम को समर्थन दे रहे हैं और टीम के साथ खड़े हैं.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान का राज होने के बाद वहां का क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का भविष्य भी अधर में दिख रहा है.
लांस क्लूजनर ने न्यूज एजेंसी एएफपी से बातचीत में कहा, ‘तालिबान क्रिकेट का समर्थन और उसका प्रसार कर रहा है. वो हमारी टीम से बहुत खुश हैं और वो चाहते हैं कि हम आगे बढ़ें. ये अफगानिस्तान के लिए बड़े बदलाव की तरह है. इसे अपने पांव पर खड़ा होने में थोड़ा समय लगेगा.’
लांस क्लूजनर अपने गृहनगर डरबन में हैं. जबकि टीम के अधिकांश खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे हैं. क्लूजनर ने कहा कि हम यूएई में कम से कम एक महीने के कैंप की योजना बना रहे थे, लेकिन हम अभी भी वीजा का इंतजार कर रहे हैं. हम जितनी जल्दी हो सके वहां पहुंचने की कोशिश करेंगे.
तालिबान के नियंत्रण में आने से पहले भी अफगानिस्तान टीम को कोचिंग देना आसान नहीं था, लेकिन यह अब और भी मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज स्थगित कर दी गई और सत्ता परिवर्तन के बाद से देश का पेशेवर टी 20 टूर्नामेंट भी रद्द कर दिया गया है.
'दुनिया का सबसे अच्छा स्पिन आक्रमण हमारे पास'
क्लूजनर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 49 टेस्ट और 171 वनडे मैच खेले. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हम हमेशा विदेशी पिचों पर खेलते हैं. पिछली बार हम मार्च में अबु धाबी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले थे. क्लूजनर ने कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे कुछ खिलाड़ी विभिन्न जगहों पर टी20 लीग में खेलते हैं.
अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में से आठ को अन्य देशों में पेशेवर टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है. इन 8 खिलाड़ियों में राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे स्टार शामिल हैं.
क्लूजनर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास दुनिया का सबसे अच्छा स्पिन आक्रमण है. हम जिस भी टीम के साथ खेलेंगे, उससे हम सवाल पूछेंगे, खासकर जहां थोड़ा टर्न उपलब्ध होगा.
aajtak.in