Team India T20 WC 2007: कोई पुलिस में, कोई हुआ रिटायर... जानें 2007 टी-20 वर्ल्डकप के चैम्पियन कहां हैं

2007 के टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था. देखा जाए तो भारत को चैम्पियन बनाने वाले उन 15 खिलाड़ियों में ज्यादातर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी कमेंट्री में धूम मचा रहे हैं तो कोई पुलिस की नौकरी कर रहा है. आइए जानते हैं इन 15 चैम्प्पियन प्लेयर्स के बारे में.

Advertisement
Team India Team India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब एक महीन से भी कम का समय बचा हुआ है. वैसे तो टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, लेकिन असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का बिगुल बजेगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी..

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और तब से लेकर अबतक 15 साल बीत चुके हैं.  2007 के उस पहले वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी. देखा जाए तो भारत को चैम्पियन बनाने वाले 15 प्लेयर्स में ज्यादातर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी कमेंट्री में धूम मचा रहे हैं तो कोई पुलिस की नौकरी कर रहा है. आइए जानते हैं इन 15 चैम्प्पियन प्लेयर्स के बारे में.

1. एमएस धोनी: उस टीम के कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.  एमएस धोनी अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं और वह अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे.

2. युवराज सिंह: युवराज सिंह 2007 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे और उन्होंने खिताबी जीत में अहम रोल निभाया था. युवराज ने उसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे. युवराज ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इस समय वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के लिए खेल रहे हैं.

Advertisement

3. वीरेंद्र सहवाग: चोट के चलते विस्फोटक बल्लेबाड वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेल पाए थे. पूरे विश्व कप में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं जहां वह अपनी राय मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हैं. वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के कोच रह चुके हैं. साथ ही वीरू को कई मैचों में कमेंट्री करते देखा जा चुका है.

4. गौतम गंभीर: साल 2018 में गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. गौतम गंभीर एक फेमस कमेंटेटर बन चुके हैं और वह अपनी दिल की बात कहने से बिल्कुल भी गुरेज नहीं करते. गंभीर आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर भी हैं. यह नहीं गंभीर राजनीति में भी सक्रिय हैं और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद हैं.

गौतम गंभीर और एमएस धोनी, फोटो: (BCCI)

5. अजीत अगरकर: तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भी 2007 टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे, हालांकि वह महज एक विकेट चटका सके थे. साल 2013 में अगरकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने बतौर कमेंटेटर और क्रिकेट विश्लेषक के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी.

Advertisement

6. पीयूष चावला: स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. 33 साल के पीयूष चावला को आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा गया था.

7. हरभजन सिंह: दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले साल दिसंबर में रिटायरमेंट लिया था. हरभजन अब क्रिकेट विशेषज्ञ के साथ-साथ कमेंटेटर बन चुके हैं. वह क्रिकेट से जुड़े मसलों पर खुलकर अपने  विचार रखते हैं. यही नहीं भज्जी राजनीति में भी उतर चुके हैं और वह इसी साल आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे.

8. जोगिंदर शर्मा: पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में जोगिंदर शर्मा ने ही आखिरी ओवर डाला था और मिस्बाह उल हक को आउट करके भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. जोगिंदर उस वर्ल्ड कप के बाद ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. मौजूदा समय में जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं.

जोगिंदर शर्मा, फोटो: (ट्विटर)

9. दिनेश कार्तिक: 2007 के विश्व कप में दिनेश कार्तिक को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. 37 साल के दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेंगे. 

10. युसूफ पठान: फाइनल मुकाबले में सहवाग चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. ऐसे में युसूफ पठान को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. पठान ने खिताबी मुकाबले में 8 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. यूसुफ पठान ने पिछले साल रिटायरमेंट ले लिया था. वह 2011 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य रहे. युसूफ इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं.

Advertisement

11. इरफान पठान: फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर इरफान पठान ने मैच जिताऊ परफॉर्मेंस दिया था. इरफान पठान ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाकर पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी थी. इरफान पठान रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में वह इंडिया लीजेंड्स के लिए भाग ले रहे हैं.

12. रोहित शर्मा: 2007 की विश्व विजेता टीम के सबसे युवा खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का नाम शामिल थे. तब से लेकर अबतक रोहित के करियर में काफी कुछ बदल चुका है. रोहित शर्मा फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा से बतौर कप्तान एवं बल्लेबाज अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. 

13. आरपी सिंह: तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने फाइनल में तीन विकेट चटकाए थे. 2018 में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने संन्यास ले लिया था. रिटायरमेंट के बाद से आरपी सिंह कमेंट्री की दुनिया में खूब नाम कमा रहे हैं. 

14. एस श्रीसंत: फाइनल मुकाबले में एस श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का विनिंग कैच लिया था, जिसे फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं. साल 2013 में आईपीएल मैच फिक्सिंग के मामले में बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध लगाया था, हालांकि बाद में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी. इस साल मार्च में श्रीसंत ने रिटायरमेंट लिया था. श्रीसंत इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं. श्रीसंत बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. 

Advertisement

15. रॉबिन उथप्पा: रोबिन उथप्पा ने हाल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया था. उथप्पा आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का पार्ट थे. रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था, जब उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया था. रॉबिन उथप्पा ने अब बतौर कमेंटेटर नई पारी शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement