T20 Blast Final: फाइनल मैच जीतने का जश्न मना रहे थे खिलाड़ी, तभी अंपायर ने...

हैम्पशायर ने लंकाशायर को एक रन से हराकर टी20 ब्लास्ट 2022 का खिताब जीत लिया. इस फाइनल मैच के आखिरी ओवर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला

Advertisement
T20 Blast Final T20 Blast Final

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • हैम्पशायर ने जीता टी20 ब्लास्ट 2022 का खिताब
  • मैच के आखिरी ओवर में हुआ दिलचस्प वाकया

हैम्पशायर ने टी20 ब्लास्ट 2022 का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हैम्पाशयर ने लंकाशायर को 1 रनों से मात दी. सांसों को थाम देने वाले इस रोमांचक मुकाबले के दौरान आखिरी ओवर में ऐसा वाकया हुआ, जिससे सभी फैन्स एवं खिलाड़ी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

आखिरी ओवर में हुआ ड्रामा

दरअसल, लंकाशायर को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी. हैम्पशायर के गेंदबाज नाथन एलिस ने आखिरी गेंद पर रिचर्ड ग्लीशन को आउट कर दिया, जिसके बाद हैम्पशायर के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने लगे और मैदान पर आतिशबाजी शुरू हो गई, लेकिन अंपायर ने ऐन मौके पर गेंद को नो बॉल करार दिया, जिससे सभी हैरान रह गए. नो बॉल होने के चलते लंकाशायर को एक गेंद खेलने को मिला. हालांकि, उस गेंद पर रिचर्ड ग्लीशन बाय के दो रन ही बना पाए और हैम्पशायर ने एक रन से रोमांचक फाइनल जीत लिया.

ऐसा रहा मुकाबला...

मुकाबले की बात करें तो हैम्पशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. बेन मैकडरमोट ने 36 गेंदों पर 62 रनों का योगदान दिया, जिसमें चार चौके एवं इतने ही छक्के शामिल थे. वहीं रॉस व्हाइटली ने 22 और क्रिस वुड ने 20 रनों की पारी खेली. लंकाशायर की ओर से मैथ्यू पार्किंसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

Advertisement

जवाब में लंकाशायर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी. स्टीवन क्रॉफ्ट ने 36 और ल्यूक वेल्स ने 27 रनों का योगदान दिया. हैम्पशायर की ओर से जेम्स फुलर और लियाम डाउसन ने दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं. इसके अलावा मेसन क्रेन और क्रिस वुड ने एक-एक विकेट चटकाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement