'खौफनाक था मंजर...', सिडनी फायरिंग में बाल-बाल बचे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, रेस्तरां में छिपकर बचाई जान

चश्मदीदों के अनुसार, शाम करीब 6:40 बजे दो हमलावर एक वाहन से उतरे और बोंडी पवेलियन के पास फायरिंग शुरू कर दी. यह हमला यहूदी समुदाय हनुक्का फेस्टिवल को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

Advertisement
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन आतंकी घटना के समय बोंडी बीच पर मौजूद थे (Photo- Social Media) इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन आतंकी घटना के समय बोंडी बीच पर मौजूद थे (Photo- Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

एक रेस्टोरेंट में लॉक होना डरावना था... ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बचे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के शब्द उस खौफनाक मंजर को बयां करने के लिए काफी हैं, जिसने रविवार शाम पूरी दुनिया को झकझोर दिया. यह हमला यहूदी समुदाय हनुक्का फेस्टिवल को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

Advertisement

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में गिने जाने वाले बोंडी बीच पर हुआ यह आतंकी हमला न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, बल्कि वैश्विक समुदाय के लिए एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है, जहां खेल जगत के सितारे से लेकर आम नागरिक तक, हर कोई इस दहशत का गवाह बना.

माइकल वॉन उस समय बोंडी बीच इलाके में एक रेस्तरां में मौजूद थे, जब अचानक गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बोंडी में एक रेस्तरां में लॉक होना डरावना था. अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं. आपातकालीन सेवाओं और उस व्यक्ति को धन्यवाद, जिसने आतंकवादी का सामना किया. प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.” 

वॉन की यह प्रतिक्रिया उस दहशत की गवाही देती है, जिसमें आम नागरिक और पर्यटक फंस गए थे.

वॉन ने अपने पोस्ट में जिस व्यक्ति को धन्यवाद दिया है, उसकी जांबाजी का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शख्स ने शूटर को पीछे से दबोच लिया था और उसके हाथ से बंदूक छीन ली थी. इतना ही नहीं, उसने गन शूटर पर तान दी थी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने आतंकी घटना दिया करार

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने इस हमले को स्पष्ट रूप से आतंकी घटना करार दिया है. प्रीमियर ने बताया कि यह हमला सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया और यह जांच “बहुत बड़ी, जटिल और शुरुआती चरण में” है. पुलिस के मुताबिक, हमले के वक्त कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे.

घटनास्थल से एक वाहन भी बरामद किया गया है, जिसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) होने की आशंका जताई जा रही है. बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि दो हमलावरों की पहचान हो चुकी है, जबकि तीसरे संदिग्ध की भूमिका की भी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि यह बदले की भावना का नहीं, बल्कि जांच को आगे बढ़ाने का समय है.

घटना के भयावह वीडियो आए सामने

रविवार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाई दृश्यों में बोंडी बीच पर ढके हुए शव, घायलों का इलाज करते आपातकालीन कर्मी और भारी पुलिस बल तैनात नजर आया. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस घटना को “चौंकाने वाला और बेहद पीड़ादायक” बताते हुए कहा कि प्राथमिकता लोगों की जान बचाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की है.

Advertisement

इस हमले पर इज़राइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते यहूदी-विरोधी माहौल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि चेतावनियों को लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया, जिसका नतीजा यह भयावह हमला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement