भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा क्रिकेटर रोहित शर्मा ने 50 ओवर क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा अपने नाम किया हुआ है. लेकिन गाजियाबाद के एक युवा बल्लेबाज ने 40 ओवर के खेल में ही तिहरा शतक ठोक डाला. गाजियाबाद की RCV अकादमी के 12 साल के स्वास्तिक चिकारा ने 138 गेंदों में 356 रन बना डाले.
गाजियाबाद के अटोर गांव के स्वास्तिक ने अंडर-16 टूर्नामेंट में 138 गेंदों में 48 चौके और 22 छक्कों की बदौलत 356 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 452 रन बनाये. वहीं विपक्षी टीम आरपी पानीपत 37.2 ओवर में मात्र 200 रन पर ढेर हो गई. स्वास्तिक ने गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए.
आरसीवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, स्वास्तिक ने आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. हालांकि यह कारनामा उन्होंने क्लब क्रिकेट में किया है, जिसकी तुलना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से नहीं हो सकती है.
आपको बता दें कि इससे अलावा पाकिस्तान में इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप के मुकाबले में 26 वर्षीय बिलाल इरशाद अहमद ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया. 50 ओवर के मैच में इस खिलाड़ी ने ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा कर दिखाया. बिलाल ने महज 175 गेंदों पर 9 छक्के और 42 चौकों की मदद से नाबाद 320 रन बनाए.
मोहित ग्रोवर