Suryakumar Yadav T20 WC: सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बॉल पर लगाया छक्का, दिला दी 2007 के रोहित शर्मा की याद

सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक कमाल की पारी खेली है. सिर्फ 25 बॉल में 51 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव ने भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. साथ ही आखिरी बॉल पर सिक्स जड़कर उन्होंने साल 2007 के रोहित शर्मा की भी याद दिला दी. जानिए कैसे...

Advertisement
Suryakumar yadad and Rohit sharma Suryakumar yadad and Rohit sharma

केतन मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

टी-20 विश्व कप 2022 का 23वां मैच सिडनी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के सामने नीदरलैंड्स है. इन दोनों टीमों के बीच ये पहला टी-20 मैच है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. नीदरलैंड्स ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में इंडियन टीम को पूरी तरह बांधे रखा. पॉवरप्ले में भारतीय बल्लेबाज़ों ने 6 रन प्रति ओवर से भी कम रन-रेट से स्कोर किया और इस दौरान केएल राहुल 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट भी हो गए. 

Advertisement

भारत-नीदरलैंड्स मैच की लाइव अपडेट्स पढ़ें

उनकी जगह पर आये कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर गाड़ी ट्रैक पर वापस लाने की कोशिश की. रोहित शर्मा को किस्मत का साथ मिलता गया और वो अपने पचासे तक पहुंचे. लेकिन उसके कुछ ही देर बाद वो डीप में कैच आउट हो गए.

रोहित के जाने पर भारत के लिये टी-20 मैचों में फ़िलहाल सबसे अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे सूर्यकुमार यादव आये. उन्होंने आदतानुसार आते ही रन बनाने शुरू किये देखते ही देखते उनका स्ट्राइक-रेट 200 के पार जाता दिखा जो अंत तक मेंटेन रहा. कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी मिडल-ऑर्डर में जमने वाली जोड़ी बनती जा रही है और इन दोनों की मिली-जुली सफलता की कामना पूरी टीम कर रही है और आगे भी करेगी. कोहली ने 17वें ओवर में कोहली ने अपना पचासा पूरा किया और यहां से दोनों बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से रन बनाने शुरू कर दिए थे. 

Advertisement


भारतीय पारी की आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के पास स्ट्राइक थी और उनके नाम के आगे 45 रन लिखे जा चुके थे. उन्होंने लोगन वन बीक की फ़ुल लेंथ पर पैड पर आयी गेंद को स्क्वायर लेग के पीछे से बाउंड्री पार पहुंचाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. ये टी-20 विश्व कप में उनका पहला अर्धशतक बन गया और इस बात का सबूत भी बना कि SKY का फ़ॉर्म वैसा का वैसा बरक़रार है. 

सूर्या के मारे उस छक्के ने 2007 के टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा की याद दिलाई. डर्बन में खेला जा रहा वो मैच रोहित का दूसरा मैच था. उन्हें पारी की आख़िरी गेंद खेलने को मिली थी और उसपर छक्का मारकर रोहित ने अपने 50 रन पूरे किये थे. 



डर्बन में हुए उस मैच में भारतीय टीम ने गड़बड़ शुरुआत के बाद रनों की गति बढ़ाते हुए 153 रन बनाये थे और जवाब में साउथ अफ़्रीका की टीम 116 रनों पर सीमित रह गयी थी. अभी खेल रहे खिलाड़ियों में रोहित और दिनेश कार्तिक उस मैच की प्लेइंग इलेवन के सदस्य थे. सिडनी में  भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के सामने 180 रनों का टार्गेट रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement