Suryakumar Yadav on KL Rahul: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के बाद अपने दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को भी करारी शिकस्त दी है. बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 40 रनों से जीत दर्ज की. जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 26 बॉल पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली.
अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 261.53 का रहा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं, मैच में ओपनिंग आए केएल राहुल विलेन बन गए. उन्होंने संभलकर खेलते हुए 39 बॉल पर सिर्फ 36 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92.31 का रहा.
राहुल को नहीं खिलाना चाहिए, बोलकर जमकर हंसे सूर्या
केएल राहुल की इस पारी के बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. फैन्स उन्हें टीम से बाहर करने की बात करने लगे हैं. इसी बीच मैच जीतने के बाद जब सूर्यकुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात कर रहे थे, तब भी एक पत्रकार ने राहुल को बाहर करने वाली बात पूछी.
यह सवाल सुनते ही सूर्यकुमार जमकर हंसने लगे. उन्होंने हंसते हुए कहा, '...तो आप बोल रहे हो कि केएल भाई को नहीं खिलाना चाहिए.' इतना बोलकर सूर्यकुमार यादव और जोर से हंसने लगे. इसके बाद आगे बोले, 'देखिए मेरा मानना है कि और सभी जानते भी हैं कि वह (केएल राहुल) चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हें भी चीजें समझने के लिए समय चाहिए. '
मैच जीतकर सुपर-4 स्टेज में पहुंची भारतीय टीम
मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव की 26 गेंदों में 68 रनों की नाबाद आक्रामक पारी खेली. विराट कोहली (नाबाद 59 रन) ने भी अर्धशतक जमाया. कोहली ने काफी समय के बाद अर्धशतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाए थे.
193 रनों के टारगेट के जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पूरे ओवर खेले, लेकिन पांच विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने 40 रनों से यह मैच जीत लिया. मैच में बाबर हयात ने 41 और किंचित शाह ने 30 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
aajtak.in