Suryakumar yadav T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव की तबाही जारी, जिम्बाब्वे के खिलाफ मुश्किल वक्त में जड़े 25 बॉल में 61 रन, बना डाले 'महारिकॉर्ड'

भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुश्किल समय में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई. साथ ही सूर्या इस साल टी20 इंटरनेशनल में हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. इस मामले में सूर्या ने पाकिस्तानी मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है...

Advertisement
Suryakumar yadav (Getty) Suryakumar yadav (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

Suryakumar yadav T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला इन दिनों जमकर चल रहा है. विपक्षी गेंदबाजों में अपना आतंक और दबदबा कायम रखते हुए सूर्या ने एक बार फिर ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई है. इस बार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुश्किल समय में यह अर्धशतक लगाया है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया ने 13.3 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बनाए थे. तब सूर्या ने मोर्चा संभाला और 25 बॉल पर 61 रनों की पारी खेल डाली. इस दौरान सूर्यकुमार ने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 244 का रहा. इस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 186 रन का विशाल स्कोर बनाया.

Advertisement

सूर्या वर्ल्ड कप में चौथी तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय

मैच में सूर्या ने 23 बॉल पर फिफ्टी जमाई. यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप सीजन में चौथी सबसे तेज फिफ्टी है, जो किसी भारतीय ने लगाई है. वैसे टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम है. उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. यह रिकॉर्ड दुनियाभर में अब तक कोई नहीं तोड़ सका है. यह ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल की भी सबसे तेज फिफ्टी है.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय

  • युवराज सिंह - 12 गेंदों पर - इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में
  • केएल राहुल - 18 गेंदों पर - स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 में
  • युवराज सिंह - 20 गेंदों पर - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में
  • सूर्यकुमार - 23 गेंदों पर - जिम्बाब्वे के खिलाफ 2022 में

सूर्या इस साल हजार टी20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

Advertisement

सूर्यकुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली अपनी इस पारी में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वह इस साल जनवरी से अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या ने अपने 28वें मैच में यह हजार रन पूरे किए हैं. उन्होंने अब तक 1026 रन बनाए. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 23 टी20 मैचों में 924 रन बनाए हैं.

इस साल हजार टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले प्लेयर

इस वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार की यह तीसरी फिफ्टी

सूर्या ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक पांच मैच खेले, जिसमें तीसरी फिफ्टी लगाई है. इससे पहले सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 और नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इन्हीं पारियों के दम पर सूर्यकुमार आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में भी उन्होंने पाकिस्तानी मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement