कप्तान सूर्या ने बताया अपनी दमदार वापसी का सीक्रेट, पत्नी की इस सलाह को दिया क्रेडिट

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उनकी पत्नी देविशा शेट्टी की सलाह ने उन्हें खराब दौर से बाहर निकलने में मदद की. रायपुर टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और 468 दिन बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया. भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता.

Advertisement
सूर्यकुमार यादव ने दमदार वापसी के लिए दिया अपनी पत्नी को क्रेडिट (Photo: ITG) सूर्यकुमार यादव ने दमदार वापसी के लिए दिया अपनी पत्नी को क्रेडिट (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया है कि खराब दौर से बाहर निकलने में उनकी पत्नी देविशा शेट्टी की सलाह ने अहम भूमिका निभाई. लंबे समय से रन नहीं बना पाने के बाद सूर्यकुमार ने बताया कि उन्होंने मानसिक रूप से खुद को थोड़ा शांत किया और घर से मिली सलाह पर भरोसा किया, जिससे उन्हें दोबारा अपनी लय हासिल करने में मदद मिली. यह वापसी रायपुर टी20 मैच में देखने को मिली.

Advertisement

रायपुर में शुक्रवार को सूर्यकुमार यादव का बल्ला गरजा. मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बीच बातचीत दिखाई गई. इस वीडियो में भारतीय कप्तान ने अपने खराब फॉर्म के दौरान की मानसिक स्थिति और घर से मिली सलाह के असर के बारे में खुलकर बात की.

क्या बोले सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार ने कहा, 'कभी-कभी जब हम घर जाते हैं तो वहां भी एक कोच बैठा होता है, जिससे आपकी शादी हुई होती है. वह मुझसे कहती रहती है कि थोड़ा समय लो, खुद को शांत रखो. उसने मुझे बहुत करीब से देखा है, इसलिए वह मेरे दिमाग को भी समझती है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उसकी बात मानी और अपनी पारी में थोड़ा समय लिया. पिछले मैच में भी ऐसा किया और इस मैच में भी.'

Advertisement

सूर्यकुमार ने यह भी स्वीकार किया कि नेट्स में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद जब तक मैच में रन नहीं बनते, तब तक आत्मविश्वास पूरी तरह नहीं आता. उन्होंने कहा, मैं लोगों से कहता रहा हूं कि मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, लेकिन मैच में रन नहीं बनते तो भरोसा नहीं आता. मुझे 2–3 दिन का अच्छा आराम मिला, मैं घर गया और खुद को पूरी तरह सोशल मीडिया से दूर रखा. पिछले तीन हफ्तों में मैंने अच्छी प्रैक्टिस की, जिससे मेरा माइंडसेट सही हुआ.

यह भी पढ़ें: 4 छक्के-11 चौके, 32 गेंदों में 76 रन… ईशान क‍िशन की आंधी से क्यों ‘नाराज’ हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव?

सूर्या ने खेली 82 रनों की आतिशी पारी

इस मेहनत का नतीजा रायपुर टी20 में देखने को मिला, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. 210 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में नौ चौके और चार छक्के शामिल थे. यह उनकी 468 दिन और 24 पारियों बाद आई टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतकीय पारी थी.

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने सिर्फ 1.1 ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे. संजू सैमसन छह रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अभिषेक शर्मा खाता भी नहीं खोल सके. ऐसे समय में सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और फिर तेजी से रन बनाए.

Advertisement

ईशान किशन ने भी अहम भूमिका निभाई. पहले टी20 में सिर्फ आठ रन बनाने वाले किशन ने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी की. सूर्यकुमार और किशन ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों में 122 रन की साझेदारी की, जिससे मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में चला गया.

यह भी पढ़ें: कप्तान सूर्या की चली आंधी, ईशान किशन भी बॉलर्स पर बरसे... रायपुर T20 में टीम इंडिया ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

सूर्यकुमार ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और अपनी पहली 11 गेंदों पर 11 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने तेजी पकड़ ली और सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए और भारत ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

नागपुर टी20 से पहले सूर्यकुमार यादव 22 पारियों से अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. उनका पिछला टी20 अर्धशतक अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. हालांकि, रायपुर की यह पारी उनके फॉर्म में वापसी का साफ संकेत मानी जा रही है.

अब 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में सूर्यकुमार इसी लय को बरकरार रखते हुए भारत को सीरीज जिताने की कोशिश करेंगे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement