सुरेश रैना और शिखर धवन पर ED का एक्शन, सट्टेबाजी से जुड़े केस में 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क

यह मामला 1xBet नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है. सट्टेबाजी से जुड़े इस केस में सुरेश रैना और शिखर धवन से पहले पूछताछ हो चुकी है.

Advertisement
ईडी ने शिखर धवन और सुरेश रैना के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है (Photo: Reuters) ईडी ने शिखर धवन और सुरेश रैना के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली है. सट्टेबाजी से जुड़े केस में ईडी ने दोनों पूर्व क्रिकेटर्स के खिलाफ यह एक्शन लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट 1xBet के खिलाफ मामले में धवन की 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है.

Advertisement

ईडी की जांच में पता चला कि दोनों पूर्व क्रिकेटर्स ने जानबूझकर विदेशी संस्थाओं के साथ 1xBet और उसके सरोगेट्स के प्रचार के लिए विज्ञापन समझौते किए थे.

इस मामले की जांच के तहत ईडी ने युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद, उर्वशी रोतैला, मिमी चक्रबर्ती और अनुष्का हाजरा के साथ-साथ इन दोनों पूर्व क्रिकेटर्स से भी पूछताछ की थी.

बता दें कि यह जांच कथित अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है.

भारत में 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 जैसे बेटिंग प्लेटफॉर्म प्रतिबंधित हैं. ईडी सूत्रों का कहना है कि ये सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म अपने विज्ञापनों में 1xbat और 1xbat स्पोर्टिंग लाइन्स जैसे छद्म नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन विज्ञापनों में अक्सर क्यूआर कोड होते हैं, जो उपयोगकर्ताओं को सट्टेबाजी वाली साइट्स पर भेज देते हैं.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि 1xBet एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है, जो पिछले 18 सालों से बेटिंग इंडस्ट्री में है. इसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement