Ind Vs Aus: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले फॉर्म में लौटा ये स्टार, जड़ी लगातार 2 सेंचुरी

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में चार टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलिया का स्टार बल्लेबाज फॉर्म में लौट आया है और यह टीम इंडिया के लिए मुश्किल की बात है.

Advertisement
भारत के खिलाफ शानदार है स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार है स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में टेस्ट सीरीज़ शुरू होने में अब कुछ वक्त ही बचा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम की यह चुनौती शुरू होने जा रही है. लेकिन इस सीरीज से शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फॉर्म में लौट आए हैं. 

Advertisement

स्टीव स्मिथ इन दिनों बिग बैश में खेल रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले दो मैच में दो सेंचुरी जड़ दीं. 21 जनवरी को हुए मैच में स्टीव स्मिथ ने 125 रन नाबाद बनाए, उन्होंने सिर्फ 66 बॉल खेलीं और इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके, 9 छक्के निकले. इससे पहले उन्होंने 101 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले. 

टीम इंडिया के खिलाफ बरसेंगे रन!
स्टीव स्मिथ को मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक माना जाता है और वह फैब-4 का हिस्सा भी हैं. स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी दमदार है, हालांकि भारत के खिलाफ फरवरी में होने वाली सीरीज़ से पहले उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वह सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

Advertisement

स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 92 टेस्ट मैच में 60 के अधिक के औसत से 8647 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ के नाम 30 टेस्ट शतक, 37 अर्धशतक हैं. भारत के खिलाफ अगर उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अभी तक कुल 14 टेस्ट खेले हैं, इनमें 1742 रन बने हैं. भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 8 शतक और 5 अर्धशतक जमा चुके हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़
•    पहला मैच- 9-13 फरवरी, नागपुर
•    दूसरा मैच- 17-21 फरवरी, दिल्ली
•    तीसरा मैच- 1-5 मार्च, धर्मशाला
•    चौथा मैच- 9-13 मार्च, अहमदाबाद 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement