Niroshan Dickwella Suspended: श्रीलंकाई टीम को झटका... डोपिंग में फंसा स्टार क्रिकेटर, बोर्ड ने लिया ये सख्त एक्शन

श्रीलंका क्रिकेट निरोशन डिकवेला को डोपिंग रोधी उल्लघंन के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है. 31 साल के डिकवेला ने श्रीलंका 54 टेस्ट, 55 वनडे और 28 टी20 मुकाबले खेले हैं.

Advertisement
Dickwella has been banned from playing all formats of the game (Courtesy: Reuters) Dickwella has been banned from playing all formats of the game (Courtesy: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

श्रीलंका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला काफी मुश्किलों में हैं. डिकवेला को हालिया लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान डोपिंग रोधी उल्लघंन के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने तत्काल प्रभाव से इस फैसले की घोषणा की. यह कथित घटना हाल में खत्म हुई एलपीएल के दौरान हुई थी, जहां डिकवेला ने गॉल मार्वल्स की कप्तानी की थी.

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट ने दिया ये बयान

श्रीलंका क्रिकेट के बयान में कहा गया, 'निलंबन तुरंत प्रभावी है और अगली सूचना तक लागू रहेगा. यह जांच श्रीलंका डोपिंग रोधी एजेंसी (SLADA) द्वारा लंका प्रीमियर लीग 2024 के दौरान की गई थी, जो खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए श्रीलंका क्रिकेट की चल रही प्रतिबद्धता का हिस्सा है.'

इसके अनुसार, 'खेल मंत्रालय के सहयोग से और विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्रिकेट प्रतिबंधित पदार्थों के प्रभाव से मुक्त रहे.' बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को पहले भी श्रीलंका क्रिकेट ने उनके खराब अनुशासनात्मक रिकॉर्ड के लिए तलब किया था. 

पहले भी मुश्किलों में फंस चुके डिकवेला

अपने विवादास्पद ऑफ-फील्ड व्यवहार के लिए डिकवेला को अपने पूरे करियर में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. साल 2021 में उन्हें, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणातिलक को बायो-बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया गया था. डिकवेला ने श्रीलंका के लिए आखिरी बार पिछले साल मार्च में खेला था. हालांकि उन्हें इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में सेलेक्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं खेला.

Advertisement

31 साल के निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका 54 टेस्ट, 55 वनडे और 28 टी20 मुकाबले खेले हैं. डिकवेला ने टेस्ट में 2,757 रन, वनडे में 1,604 रन और टी20 इंटरनेशनल में 480 रन बनाए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने आखिरी बार मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement