'गंभीर को कोच पद से हटाने की नहीं, बल्कि...', गांगुली ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी

सौरव गांगुली ने भारत की दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर को हटाने की चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए कहा कि टीम को संतुलित पिचों पर खेलने और मानसिकता बदलने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने गंभीर–गिल की जोड़ी पर पूरा भरोसा जताया और माना कि भारत के पास 20 विकेट लेने वाला बॉलिंग अटैक है.

Advertisement
टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली (Photo: ITG) टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद बढ़ते शोर-शराबे के बीच हेड कोच गौतम गंभीर का दृढ़ता से समर्थन किया है. इस हार के बाद भारत की तैयारी और एप्रोच पर सवाल उठे हैं, लेकिन गांगुली का कहना है कि गंभीर को हटाने की बात बिलकुल गलत है.

Advertisement

इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई से विशेष बातचीत में गांगुली ने जोर देकर कहा कि भारत को व्यापक तस्वीर पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने तर्क दिया कि टीम को अपनी सोच बदलनी चाहिए और भविष्य में बेहतर, अधिक संतुलित पिचों पर खेलने पर ध्यान देना होगा, साथ ही कोच–कप्तान की जोड़ी पर भरोसा रखना होगा कि वे चीजें बदल देंगे.

यह भी पढ़ें: 'प्लेयर्स पर भरोसा करो, 3 दिन में टेस्ट..', हार के बाद कोच गंभीर को गांगुली की नसीहत

गंभीर को लेकर क्या बोले गांगुली

गांगुली ने गौतम गंभीर को लेकर कहा, 'नहीं, नहीं, इस स्टेज पर गौतम गंभीर को बाहर करने का कोई सवाल ही नहीं उठता, लेकिन मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में, उन्हें एक साथ बैठकर यह कहना होगा कि हम टेस्ट मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, क्योंकि फ्लैट पिचों पर यह कहीं अधिक कठिन होता है. विपक्ष टिकेगा, दोनों टीमें पहली पारी में बड़े रन बनाएंगी. और भारत में, हैरानी की बात है कि आप देखेंगे कि मैच चौथे और पांचवें दिन कितनी तेजी से बदलता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग‍िल के खेलने पर सस्पेंस, अफ्रीकी स्प‍िनर्स की चकरघ‍िन्नी... गुवाहाटी टेस्ट में 'गुरु' गंभीर अब तरकश से निकालेंगे कौन सा तीर?

गांगुली ने कहा कि भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उचित टेस्ट सतहों पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और उन्होंने विदेश में भी 20 विकेट लेने की क्षमता दिखाई है. तो उन्हें इस पर धैर्य रखना होगा. जैसा कि मैंने कहा, उनके पास ऐसा बॉलिंग अटैक है जो 20 विकेट ले सकता है, जैसा आपने ओवल में आखिरी दिन देखा, जैसा आपने एजबेस्टन में उस सीरीज़ (इंग्लैंड के खिलाफ) के दौरान देखा. तो वे यह कर सकते हैं. भारत में गेंद पुरानी होने पर स्विंग भी आती है. यह सिर्फ मानसिकता बदलने की बात है.'

उन्होंने गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर अपना भरोसा दोहराते हुए इंग्लैंड में उनकी हालिया सफलता की ओर इशारा किया. गांगुली ने कहा, 'कोच के रूप में गौतम और कप्तान के रूप में शुभमन ने इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी वाली पिचों पर बेहद अच्छी तरह से प्रदर्शन किया. और मुझे दृढ़ विश्वास है कि वे भारत में भी अच्छा कर सकते हैं.'

बता दें कि कोलकाता में हुए भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के बाद से कोच गंभीर लोगों के निशाने पर हैं. पिच और टीम संयोजन को लेकर उनपर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement