BCCI में टॉप पर होगी गांगुली-द्रविड़ की जोड़ी! लॉर्ड्स में साथ किया था यादगार डेब्यू

भारत और इंग्लैंड के बीच वैसे तो कई ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. लेकिन साल 1996 में लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच काफी खास रहा था. उस मुकाबले के जरिए दो युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

Advertisement
Rahul Dravid, Sourav Ganguly Rahul Dravid, Sourav Ganguly

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • गांगुली-द्रविड़ ने एक साथ अपना टेस्ट डेब्यू किया था
  • लॉर्ड्स में खेला गया था वह यादगार मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच कई ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. लेकिन साल 1996 में लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच काफी खास रहा था. उस मुकाबले के जरिए दो युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. बाद में चलकर दोनों ही खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

जी हां, बात हो रही है पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की, जिन्होंने 20 जून को शुरू हुए उस मैच के जरिए अपना टेस्ट पदार्पण किया था. गांगुली ने उस मैच में भारत की पहली पारी में 131 रन बनाए थे. वहीं राहुल द्रविड़ ने 95 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने साथ मिलकर 68 पारियां खेली. इस दौरान दोनों ने 53.12 की औसत से 3294 रन बनाए. द्रविड़ और गांगुली ने इस दौरान 10 शतकीय और 12 अर्धशतकीय साझेदारियां कीं. 

एक बार फिर गांगुली-द्रविड़ की लॉर्ड्स वाली जुगलबंदी देखने को मिल सकती है. गांगुली अक्टूबर 2019 से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद आसीन हैं. अब राहुल द्रविड़ भी रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया का हेड कोच बनना लगभग तय है. राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को हेड कोच पद के लिए आवेदन भी कर दिया है.

गांगुली का अंतरराष्ट्रीय करियर 

बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले. 49 साल के गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की.

Advertisement

द्रविड़ का इंटरनेशनल करियर

'द वॉल' के नाम से मशहूर 48 साल के द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों 13,288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 270 रहा. द्रविड़ ने 344 वनडे मैचों में 10,889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल थे. 153 रन द्रविड़ का वनडे में उच्चतम स्कोर रहा. द्रविड़ ने भारत के लिए एक टी20 मैच भी खेला था, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए. द्रविड़ ने 25 टेस्ट और 79 वनडे मुकाबलों में भारत की कप्तानी की. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement