विराट कोहली-महेंद्र सिंह धोनी की धूम, ट्विटर के GOAT हैशटेग में दिग्गजों की लिस्ट में नाम

ट्विटर ने अपने हैशटैग ट्रेंड में एक नया फीचर जोड़ा है. विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ियों के लिए ट्विटर ट्रेंड में एक नया फीचर जोड़ा गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का जलवा का.म
  • सोशल मीडिया पर दोनोें खिलाड़ियों का जलवा कायम

क्रिकेट के मैदान में लंबे समय से बल्ले से खामोश रहने वाले विराट कोहली का जलवा सोशल मीडिया में अभी भी कायम है. अपने 71वें शतक का इंतजार कर रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने  फैन्स और सोशल मीडिया की दुनिया में लगातार छाए हुए हैं. वहीं 2 साल पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके महेंद्र सिंह धोनी का जलवा भी बरकरार है. 

Advertisement

इसका ताजा सबूत ट्विटर में सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कुछ नए हैशटैग लॉन्च किए हैं जिसमें उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और राफेल नडाल जैसे खिलाड़ियों के साथ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी शामिल किया है. 

Twitter G.O.A.T. screenshot

ट्विटर ने कुछ नए Greatest Of All Time (GOAT) हैशटेग लॉन्च किए हैं, जिसमें नाम के साथ GOAT का सिंबल भी सभी को नजर आ रहा है. ट्विटर की इस लिस्ट में रोनाल्डो-मेसी जैसे प्लेयर्स के साथ विराट कोहली और धोनी का नाम भी शामिल है.

किन-किन स्टार्स का नाम है शामिल?

इनके अलावा हाल ही में 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर इतिहास बनाने वाले राफेल नडाल और दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में लोगों को #Tag ट्रेंड के साथ लिखते ही उनके नाम के आगे GOAT का सिंबल नजर आने लगता है. 

Advertisement

ट्विटर ने इस लिस्ट में अभी ऑडियंस को मद्देनजर रखते हुए कुछ चुनिंदा नामों को ही लिस्ट में रखा है, लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की भारत में काफी फैन फॉलोविंग है और यूरोपियन लीग में भारतीय फुटबॉल फैंस का इंटरेस्ट भी ज्यादातर इन्ही खिलाड़ियों की बदौलत है.

इसके अलावा टेनिस स्टार राफेल नडाल भी इस GOAT लिस्ट में शामिल हैं, नडाल ने हाल ही में डैनिल मेदवेदेव को हराकर अपना 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है. 

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में अपनी खराब फॉर्मे से जूझ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले 5 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 1 मुकाबले में ही पचास से ज्यादा का स्कोर किया. इससे पहले विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में भी संघर्ष करते नजर आए थे.

तीसरे टेस्ट की पहली पारी को छोड़कर विराट कोहली वहां भी शतक बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं. विराट अब श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना 100वें टेस्ट में उतरेंगे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बायो-बबल ब्रेक लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement