महिला प्रीमियर लीग के लिए सोमवार (13 फरवरी) को ऑक्शन का आयोजन किया गया. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली नीलामी में 409 खिलाड़ियों की बोली लगी. नीलामी में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना छाई रहीं. स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा है. वह WPL ऑक्शन की सबसे महंगी क्रिकेटर रही हैं.
साल 1996 में मुंबई में पैदा हुईं स्मृति मंधाना को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा अपने बड़े भाई श्रवण से मिली. श्रवण भी महाराष्ट्र के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेल चुके हैं. श्रवण को देखकर स्मृति ने भी क्रिकेटर बनने की ठान ली. स्मृति की मेहनत रंग लाई और उन्होंने कड़ी मेहनत से अपने सपने को पूरा किया. अक्टूबर 2013 में स्मृति सुर्खियों में आई, जब वह किसी वनडे मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. तब महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उन्होंने वेस्ट जोन अंडर -19 टूर्नामेंट में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों पर नाबाद 224 रन बनाए थे.
स्मृति मंधाना ने अप्रैल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. उस समय स्मृति की उम्र सिर्फ 16 साल थी. उसी महीने स्मृति ने बांग्लादेश के ही खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया. इसके बाद साल 2014 में स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की.
स्मृति मंधाना का ऐसा है इंटरनेशनल करियर
स्मृति मंधाना भारत के लिए अभी तक 77 वनडे, 112 टी20 इंटरनेशनल और 4 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं. वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 43.28 की औसत से 3073 रन हैं जिसमें पांच शतक और 25 अर्धशतक शामिल रहे. टी20 इंटरनेशनल में स्मृति ने 27.32 के एवरेज से 2651 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतक निकले. वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो स्मृति के नाम पर 46.42 की औसत से 325 रन दर्ज हैं. टेस्ट मैचों में स्मृति ने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े.
स्मृति मंधाना के नाम ये रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. स्मृति वनडे क्रिकेट में रन चेज के दौरान लगातार दस बार 50+ स्कोर करने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. स्मृति मंधाना 2018 और 2021 में आईसीसी की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनी गई थी. साथ ही 2018 में वह वूमेन्स ओडीआई क्रिकेट ऑफ द ईयर भी रही थीं. स्मृति के अलावा एलिसा पेरी ही दो बार यह पुरस्कार जीतने में कामयाब रही हैं. स्मृति कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय प्लेयर हैं.
26 साल स्मृति मंधाना को दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटरों में गिना जाता है. खेल के साथ ही स्मृति अपने स्टाइलिश लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उन्हें नेशनल क्रश कहकर भी पुकारा जाता है. स्मृति मंधाना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
aajtak.in