SL vs NZ 1st Test: भारत दौरे से पहले निकली न्यूजीलैंड टीम की हवा... श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में कर दिया चित

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत हासिल की. न्यूजीलैंड टीम को ये हार काफी चुभने वाली है. इस हार के चलते भारत दौरे से पहले कीवी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी गिरेगा.

Advertisement
SL vs NZ 1st Test (@Getty) SL vs NZ 1st Test (@Getty)

aajtak.in

  • गॉल,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने 63 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 275 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम खेल के पांचवें दिन 211 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका की जीत के हीरो स्पिनर प्रभात जयसूर्या रहे, जिन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 26 सितंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement

रवींद्र की पारी न्यूजीलैंड के काम नहीं आई

मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. रवींद्र ने 168 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स शामिल रहे. इसके अलावा टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल ने 30-30 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट लिए. वहीं दूसरे स्पिनर रमेश मेंडिस को तीन सफलताएं प्राप्त हुईं.

इससे पहले श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 309 रन बनाए थे. दिमुथ करुणारत्ने (83), दिनेश चांदीमल (61) और एंजेलो मैथ्यूज (50) ने श्रीलंका के लिए अर्धशतकीय पारियां खेलीं. भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने छह विकेट झटके थे. वहीं विलियम ओ'रूर्के ने तीन विकेट हासिल किए.

मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए थे. कामिंदु मेंडिस ने अपना तूफानी फॉर्म बरकरार रखते हुए शानदार 114 रनों का योगदान दिया. कामिंदु ने 173 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए. कुसल मेंडिस ने भी अर्धशतकीय (50) योगदान दिया था. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने पांच सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं ग्लेन फिलिप्स और एजाज पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement

जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 340 रन बनाए और उसने पहली पारी के आधार पर 35 रनों की बढ़त ली. टॉम लाथम ने 70, डेरिल मिचेल ने 57 और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 55 रनों का योगदान दिया था. प्रभात जयसूर्या ने चार और रमेश मेंडिस ने तीन सफलताएं हासिल कीं.

मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड
श्रीललंका- पहली पारी: 305 रन, दूसरी पारी: 309 रन
टारगेट: 275 रन
न्यूजीलैंड- पहली पारी: 340 रन, दूसरी पारी: 211 रन

भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड के लिए ये बड़ा सेटबैक

टिम साउदी की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को ये हार काफी चुभने वाली है. इस हार के चलते भारत दौरे से पहले कीवी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी गिरेगा. न्यूजीलैंड को 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दूसरी ओर श्रीलंका ने इस जीत से बता दिया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है. श्रीलंका ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement