वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए रविवार (6 अगस्त) को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच 8 अगस्त (मंगलवार) को खेला जाएगा.
संजू-सूर्या और गिल के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा. यदि स्कोरबोर्ड पर थोड़े से रन और होते, तो शायद टीम इंडिया दूसरा टी20 मुकाबला जीत जाती. भारतीय बल्लेबाजों खासकर शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने एक बार फिर निराश किया. संजू और गिल ने सात-सात रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार ने रनआउट होने से पहले एक रन का योगदान दिया. पहले टी20 मुकाबले में भी ये तीनों स्टार खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए थे. उस मैच में भी भारतीय टीम को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय परिस्थितियों में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन विदेशी पिचों पर हाल के दिनों में तीनों ही खिलाड़ी कमाल नहीं कर पाए. वनडे सीरीज के दौरान भी खासकर संजू और सूर्यकुमार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. सूर्यकुमार ने तीन वनडे मैचों में सिर्फ 78 और संजू ने 2 मैच खेलकर 60 रन स्कोर किए थे. वहीं गिल ने पहले दो वनडे मैच में फ्लॉप रहने के बाद आखिरी वनडे मैच में 85 रनों की दमदार पारी खेली थी.
WI के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों का प्रदर्शन:
सूर्युकमार यादव- 3 मैच, 78 रन, 26.00 एवरेज
शुभमन गिल- 3 मैच, 126 रन, 42.00 एवरेज
संजू सैमसन- 2 मैच, 60 रन, 30.00 एवरेज
WI के खिलाफ टी20 सीरीज में तीनों का प्रदर्शन:
सूर्युकमार यादव- 2 मैच, 22 रन, 11.00 एवरेज
शुभमन गिल- 2 मैच, 10 रन, 5.00 एवरेज
संजू सैमसन- 2 मैच, 19 रन, 9.50 एवरेज
देखा जाए तो आईपीएल 2023 में रनों की बरसात करने वाले शुभमन गिल का टेस्ट सीरीज में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टेस्ट सीरीज में गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और महज 22.50 के एवरेज से 45 रन बना पाए थे. एशिया कप 2023 और ओडीआई वर्ल्ड कप को देखते हुए सूर्या, संजू और गिल को जल्द अपना टच वापस पाना होगा.
तीनों खिलाड़ियों में दिखा आक्रामकता का अभाव
टी20 प्रारूप में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है, लेकिन अभी तक सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाए हैं. ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है. वहीं वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय धरती पर खेला जाएगा.
भारतीय पिचों पर वनडे इंटरनेशनल में तीनों का रिकॉर्ड:
सूर्युकमार यादव- 10 मैच, 153 रन, 19.12 एवरेज
शुभमन गिल- 12 मैच, 704 रन, 64.00 एवरेज
संजू सैमसन- 3 मैच, 118 रन
भारतीय पिचों पर तीनों का T20I में रिकॉर्ड:
सूर्युकमार यादव- 21 मैच, 760 रन, 47.50 एवरेज
शुभमन गिल- 6 मैच, 202 रन, 40.40 एवरेज
संजू सैमसन- 5 मैच, 68 रन, 17.00 एवरेज
aajtak.in