IND vs SA: एक महीने में दूसरी बार इंजर्ड हुए शुभमन गिल, प्लेइंग 11 से OUT... वर्ल्ड कप से पहले भारत को झटका

टी20 विश्व कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन भारत चाहेगा कि गिल की चोट बड़ी न हो. वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास इस मैच के बाद केवल 6 टी20 मैच बचे हैं. वहीं, गिल को ये चोट ऐसे समय में लगी है जब वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

Advertisement
शुभमन गिल लखनऊ में होने वाले टी20 से बाहर (Photo: ITG) शुभमन गिल लखनऊ में होने वाले टी20 से बाहर (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को पैर में चोट के कारण बुधवार, 17 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से बाहर कर दिया गया है. गर्दन की समस्या से उबरकर टीम में लौटे गिल ने सीरीज के पहले तीन टी20 खेले, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वहीं, अब प्रदर्शन के अलावा गिल की इंजरी ने भी मुसीबत बढ़ा दी है.क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में अब 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में गिल एक महीने में दूसरी बार इंजर्ड हुए हैं.

Advertisement

फॉर्म से जूझ रहे गिल

गिल इस टी20 सीरीज में अब तक खेले गए तीन मैचों में गिल सिर्फ 32 रन ही बना सके हैं. कटक और मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबलों में वह क्रमशः 4 रन और गोल्डन डक पर आउट हुए. धर्मशाला में खेले गए मैच में उन्होंने 28 रन बनाकर फॉर्म में लौटने के कुछ संकेत जरूर दिए. सीरीज में उनका औसत 10.66 और स्ट्राइक रेट 103.22 रहा है.

इस साल गिल ने कुल 15 मैचों में 291 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 24.25 और स्ट्राइक रेट 137.26 रहा है. गिल की यह चोट भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टीम पहले ही अक्षर पटेल को चोट के कारण सीरीज के बाकी मैचों के लिए गंवा चुकी है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20I Live Score: लखनऊ में घने कोहरे ने बढ़ाया टॉस का इंतजार, अब 8 बजे होगा फैसला

Advertisement

अक्षर पटेल बीमारी के कारण आखिरी दो टी20आई नहीं खेल पाएंगे, ऐसे समय में जब भारत टी20 विश्व कप से पहले मैचों के अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है. भारत को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो और मैच खेलने हैं, जिसके बाद जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी20आई सीरीज होगी. इसके बाद फरवरी में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है.

सैमसन को मिल सकता है मौका

गिल की गैरमौजूदगी से संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी का रास्ता खुल सकता है. सैमसन ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए टी20आई खेला था. 2024 में ओपनर के तौर पर सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 512 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 39.38 और स्ट्राइक रेट 182.20 रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement