इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की तैयारियां तेजी से जारी हैं. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंप दी है. इस रिटेंशन लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले सामने आए हैं. ज्यादातर टीमों ने बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, तो कुछ प्लेयर्स ने ही टीम से किनारा कर लिया है. ऐसा ही मामला दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी हुआ है.
दिल्ली टीम ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन इनमें पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन का नाम शामिल नहीं रहा. कप्तानी से हटाए जाने के बाद अय्यर ने खुद ही टीम से किनारा कर लिया. जबकि धवन को फ्रेंचाइजी ने रिटेन ही नहीं किया. ऐसे में इन दोनों ही दिग्गजों ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल वीडियो शेयर किया.
धवन ने थैंक्यू कहा
धवन ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दिल्ली टीम कैंप में साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती और प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. धवन ने अपनी पोस्ट में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए थैंक्यू लिखा है. इस पर रिप्लाई करते हुए दिल्ली फ्रेंचाइजी ने कहा कि गब्बर एक इमोशन है. धवन ने अब तक आईपीएल में 192 मैच खेले, जिसमें 34.84 की औसत से 5784 रन बनाए. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 654 चौके जमाए हैं.
अय्यर ने भी वीडियो शेयर किया
वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि किस तरह 2015 की नीलामी में दिल्ली ने उन्हें खरीदा था. इसके बाद उनका सफर टीम के साथ किस तरह निकला. वीडियो में अय्यर भी साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. अय्यर ने पोस्ट में लिखा कि प्रिय दिल्ली, आपके साथ रहना एक सम्मान की बात रही. इस पर फ्रेंचाइजी ने रिप्लाई किया कि सभी को अच्छा लगा. अय्यर ने अब तक टूर्नामेंट में 87 मैच खेले, जिसमें 31.66 की औसत से 2375 रन बनाए.
दिल्ली ने इन 4 प्लेयर्स को रिटेन किया
इस बार आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 42.5 करोड़ रुपए खर्च कर 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया. यह प्लेयर कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्किया को रिटेन किया है. अब मेगा ऑक्शन में बाकी खिलाड़ी खरीदने के लिए दिल्ली फ्रेंचाइजी के पर्स में सबसे कम सिर्फ 47.50 करोड़ रुपए बचे हैं.
aajtak.in