India vs New Zealand Match: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल (30 नवंबर) खेल जाएगा. यह मैच क्राइस्टचर्च में मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. यदि तीसरा मैच भी बारिश के कारण धुलता है, तो न्यूजीलैंड को फायदा होगा और वह सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लेगी.
ट्रेन की सवारी के लिए निकले श्रेयस-शार्दुल
इस मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और धवन क्राइस्टचर्च घूमने के लिए निकले. शार्दुल और श्रेयस एक मॉल में पहुंचे और फिर शहर घूमने के इरादे से ट्रेन (ट्राम) की सवारी के लिए निकल लिए. स्टेशन पर ट्रेन में बैठने से पहले दोनों एक रेस्टोरेंट में जाते हैं. यहां शार्दुल कहते हैं, 'तुझे पता नहीं याद है कि नहीं, लेकिन जब भी मुंबई में ट्रेन के लिए जब भी रुकते थे, तब बड़ा पाव या सेंडविच ऑर्डर करते थे. आज न्यूजीलैंड में कॉफी ऑर्डर करेंगे.'
धवन की बीच वीडियो में होती है एंट्री
यहां से शार्दुल और श्रेयस कॉफी लेकर ट्रेन में बैठ जाते हैं. ट्रेन में बैठकर शार्दुल मुंबई लोकल ट्रेन में होने वाली अनाउंसमेंट की नकल करते हैं कि अगला स्टेशन चर्च गेट. इतने में वहां शिखर धवन आ जाते हैं. तब शार्दुल ने धवन से पूछा कि ट्रेन या सफर का कोई किस्सा याद है क्या? तब धवन अंडर-19 के दौरान बेंगलुरु तक के सफर का वाकया सुनाते हैं.
तीनों ने नदी किनारे के व्यू को किया एंजॉय
धवन कहते हैं कि भारत में ऐसे घूमना मुमकिन नहीं (बतौर सेलेब्रेटी) है. इतना कहकर धवन बचपन का गाना 'ओ रेल गाड़ी, ओ रेल गाड़ी' गाने लगते हैं. यहां से फिर तीनों किसी नदी किनारे बैठते हैं और वहां शार्दुल माइक धवन को दे देते हैं. तब धवन दोनों प्लेयर श्रेयस और शार्दुल की तारीफ करते हुए कहा, 'दोनों तगड़े प्लेयर हैं और मेरी उनके साथ शुभकामनाएं हैं. हम नदी किनारे के सुंदर व्यू का मजा ले रहे हैं. इसी के साथ अलविदा कहेंगे.'
सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड स्क्वॉड
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेविन कॉन्वे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन.
aajtak.in