Sheldon Jackson: पिता बना KKR का यह स्टार प्लेयर, शेयर की बच्चे की स्पेशल तस्वीर

शेल्डन जैक्सन आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का पार्ट हैं. जैक्सन ने अपने आईपीएल करियर में अबतक कुल नौ मैच खेले हैं.

Advertisement
शेल्डन जैक्सन शेल्डन जैक्सन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • शेल्डन जैक्सन दूसरी बार पिता बने
  • KKR टीम का हिस्सा हैं शेल्डन जैक्सन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी वाइफ वरदा जैक्सन ने बेटे को जन्म दिया है. शेल्डन ने मंगलवार (12 जुलाई) को अपने ट्विटर अकाउंट पर बच्चे की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. शेल्डन और वरदा जैक्सन पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं.

जैक्सन ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ब्लेस्ड विद boy.' शेल्डन जैक्सन के पिता बनने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. क्रिकेट फैन्स और क्रिकेटर्स ने उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने इस प्लेयर को ट्वीट कर बधाई दी.

Advertisement

35 वर्षीय शेल्डन जैक्सन गुजरात के भावनगर से हैं और उन्होंने सौरष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. शेल्डन जैक्सन ने अबतक 79 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 50.39 की औसत से 5947 रन बनाए हैं. इस दौरा उनके बल्ले से 19 शतक और 31 अर्धशतक निकले. लिस्ट-ए क्रिकेट में भी जैक्सन ने शानदार प्रदर्शन किया है. जैक्सन ने 67 लिस्ट-ए मुकाबलों में 37.23 की औसत से 2346 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक शामिल रहे.

केकेआर के लिए खेले सभी 9 मैच

टी 20 क्रिकेट में जैक्सन ने 70 मुकाबलों में 1534 रन बनाए हैं.शेल्डन जैक्सन ने अपना IPL डेब्यू साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ किया था. जैक्सन ने अपने आईपीएल करियर में नौ मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने महज 61 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि ये सभी आईपीएल मैच जैक्सन ने केकेआर के लिए खेले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement