Shadab khan-Virat Kohli IND vs PAK Match: 'दुआ करता हूं कोहली फॉर्म में लौटें, पर हमारे खिलाफ नहीं', मैच से पहले डरा ये पाकिस्तानी प्लेयर

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (28 अगस्त) को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. फैन्स को खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की पूरी उम्मीद है. पाकिस्तान के ही स्टार प्लेयर शादाब खान ने भी कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआ की है. उन्होंने कहा कि कोहली फॉर्म में लौटें, लेकिन हमारे खिलाफ नहीं.

Advertisement
Shadab khan and Virat Kohli (Twitter) Shadab khan and Virat Kohli (Twitter)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

Shadab khan-Virat Kohli IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. यह मैच एशिया कप 2022 के तहत रविवार (28 अगस्त) को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. फैन्स को इस मैच में खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली से फॉर्म में लौटने की पूरी उम्मीद है.

फैन्स ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटर भी कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआएं कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कोहली ने पाकिस्तान के चोटिल तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी से मुलाकात की थी. तब आफरीदी ने भी कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआ की थी. 

Advertisement

अब पाकिस्तान के ही स्टार स्पिनर शादाब खान ने भी कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआ की है. मगर यहां उन्होंने विराट कोहली से डर भी जाहिर किया और कहा कि वह फॉर्म में लौटें, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं. शादाब ने कहा कि कोहली अभी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने पैरामीटर इतने ऊंचे सेट कर दिए हैं कि फैन्स को उनका यह प्रदर्शन खराब ही लग रहा है.

'कोहली पाकिस्तान के खिलाफ लंबी पारी ना खेलें'

शादाब ने भारत के खिलाफ मैच से एक दिन पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वह (विराट कोहली) लीजेंड प्लेयर हैं. उन्होंने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. वह जब भी मैदान में आते हैं, तो आप थोड़े डरे हुए होते हैं, क्योंकि वह एक बड़े प्लेयर हैं. हम नहीं चाहते हैं कि वह हमारे खिलाफ लंबी पारी खेलें.'

Advertisement

शादाब खान ने भी कोहली के लिए दुआ की

कोहली को एक हजार दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन वह कोई शतक नहीं लगा सके हैं. इस पर पाकिस्तानी प्लेयर शादाब ने कहा, 'मैं दुआ करता हूं कि वह अपनी पुरानी लय में वापस लौट आएं. वह अब भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने जो मानक सेट किए हैं, उन्हें देखकर फैन्स को लगता है कि कोहली खराब फॉर्म में हैं. मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि वह शतक लगाएं, मगर हमारे खिलाफ नहीं (हंसते हुए), बल्कि बाकी दूसरी टीमों के खिलाफ जमकर खेलें.'

बता दें कि विराट कोहली 41 दिन के ब्रेक के बाद सीधे पाकिस्तान से मैच खेलने उतरेंगे. उन्होंने पिछला मैच इसी साल 17 जुलाई को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था. कोहली पिछले पांच महीने से कोई इंटरनेशनल अर्धशतक और ढाई साल से कोई शतक भी नहीं लगा सके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement