Sarfaraz Khan got Musheer Khan Surprise Phone call: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के पहले दिन (15 फरवरी) सरफराज खान ने डेब्यू मैच में शानदार 62 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी को खेलने के बाद सरफराज के पास उनके छोटे भाई और क्रिकेटर मुशीर खान का वीडियो कॉल आया.
इस दौरान मुशीर ने सरफराज की पारी को लेकर उन्हें फीडबैक भी दिया. वीडियो कॉल के दौरान सरफराज ने यह भी विश्वास जताया कि एक दिन मुशीर को भी टेस्ट कैप मिलेगी. मुशीर हाल में अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे
26 साल के सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 66 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने अपनी आक्रामक पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया.
भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 86 ओवर्स में 326/5 रन का स्कोर खड़ा किया. पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने 131 वहीं रवींद्र जडेजा ने 110 नॉट आउट की पारी खेली. आज (16 फरवरी) मैच का दूसरा दिन है.
बहरहाल सरफराज की पारी के बाद मुशीर खान ने उनसे VIDEO कॉल पर बात की. जिसे BCCI ने शेयर किया. सरफराज के लिए एक तरह से यह सरप्राइज था.
बड़े भाई सरफराज ने अपने छोटे भाई मुशीर खान से उनकी बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में पूछा, जिस पर मुशीर गदगद नजर आए. मुशीर से सरफराज ने बल्लेबाजी के बारे में पूछा कि सही खेल रहा था ना मैं. इस पर मुशीर ने कहा- भाई एक नंबर.... मजा आ गया, दिल खुश हो गया.
सरफराज ने इसके बाद फक्र भरे अंदाज में मुशीर को अपनी डेब्यू टेस्ट कैप दिखाई और कहा इंशाअल्लाह तू भी एक दिन इधर खेलने आएगा.
इसके बाद सरफराज ने इस वीडियो में कहा जब भी मुझे अपनी बल्लेबाजी में थोड़ी परेशानी होती है तो मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं, क्योंकि हमारी शैली काफी मिलती-जुलती है.
हालांकि सरफराज ने अपनी पारी की शुरुआत में एक स्वीप शॉट खेला, जिसे देखकर उनके भाई थोड़े चिंतित हो गए थे. मुशीर ने कहा जो रूट की गेंद पर टॉप एज लग गया था, इस पर सरफराज ने कहा- उन्होंने दोनों फील्डर लेग साइड में ऊपर की ओर रखे थे. इस कारण उन्होंने वह शॉट खेला.
सरफराज ने सिखाई अंग्रेजों को बल्लेबाजी
सरफराज किस कदर इस पारी में बेखौफ होकर खेल रहे थे, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि जब जडेजा 84 रनों पर थे, तब सरफराज क्रीज पर आए. वहीं जडेजा के 15 रन बनाने में सरफराज ने 4 गुना ज्यादा रन यानी 62 रन ठोक दिए. सरफराज के रन आउट होने के बाद जडेजा ने एक पोस्ट कर उनसे पब्लिकली माफी मांगी.
सरफराज के पिता हुए डेब्यू देख भावुक, पत्नी भी रोई
सरफराज खान का डेब्यू मैच देखने के लिए पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना जहूर राजकोट पहुंचे. जैसे ही सरफराज को डेब्यू कैप दी गई. दोनों ही लोग भावुक हो गए. सरफराज ने प्यार से रोमाना के आंसू पोंछे.सरफराज के पिता नौशाद खान ने सरफराज की टेस्ट कैप को प्यार से चूम लिया, उनके आंसू छलक गए. सरफराज के पिता मैदान पर काफी भावुक हो गए थे. इसके बाद रोहित ने भी ढांढस बंधाया, उनके गले भी लगे.
सरफराज को अनिल कुंबले ने पहनाई डेब्यू कैप
सरफराज खान को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी. राजकोट टेस्ट सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू टेस्ट मैच रहा. सरफराज भारत के 311वें और जुरेल 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने.
राजकोट टेस्ट में सरफराज ने की इस रिकॉर्ड की बराबरी
राजकोट में भारत और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरे मैच का आज (15 फरवरी) पहला दिन था. पहले दिन राजकोट टेस्ट के हीरो कप्तान रोहित शर्मा (131), रवींद्र जडेजा (110 नाबाद), सरफराज खान (62) रहे.
अपनी डेब्यू पारी के दौरान सरफराज खान ने जमकर रंग में दिखे, उन्होंने महज 48 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान सरफराज ने डेब्यू मैच में इतने रन बनाकर हार्दिक पंड्या के रिकॉर्ड की बराबरी की. हार्दिक ने भी डेब्यू मैच में इतने ही रन बनाए थे.
सरफराज की पारी देख खुशी से झूमीं पत्नी रोमाना
सरफराज ने अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद उनकी पत्नी रोमाना का रिएक्शन देखने लायक था. सरफराज के पिता ने इस दौरान फ्लाइंग KISS दीं. हालांकि सरफराज 62 रन की पारी में बेहद दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुए. उन्होंने 66 गेंदों की पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसके बाद रोहित शर्मा बहुत गुस्सा हो गए, उन्होंने गुस्से में अपनी कैप पटक दी.
aajtak.in