Sanskrit Cricket Commentary: भारतीय क्रिकेट फैन्स इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया था. अब अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम को दो हफ्ते बाद ही टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है.
ऐसे में भारतीय फैन्स पर लगातार क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. मगर यहां एक बात गौरफरमा दें कि क्रिकेट फैन्स ने अब तक हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मलयालम, बांग्ला, तमिल और तेलुगू में कमेंट्री सुनी होगी. मगर क्या अब तक आपने संस्कृत में क्रिकेट की कमेंट्री सुनी है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मुझे लगता है कि शायद ही फैन्स ने अब तक संस्कृत में कभी क्रिकेट कमेंट्री सुनी होगी. मगर अब फैन्स को संस्कृत में क्रिकेट की कमेंट्री सुनने को मिलेगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का गली क्रिकेट खेलते हुए संस्कृत में क्रिकेट की कमेंट्री करता सुनाई दे रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं. बैकग्राउंड में एक लड़के की आवाज सुनाई दे रही है, जो संस्कृत में सुपरफास्ट तरीके से कमेंट्री कर रहा है. यह कमेंट्री का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग उस लड़के और उसकी संस्कृत कमेंट्री के दीवाने हो गए हैं.
टीवी चैनल से संस्कृत में कमेंट्री शुरू करने की अपील
ये वीडियो लक्ष्मी नारायण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग मैच और संस्कृत कमेंट्री का मजा भी ले रहे हैं. इस सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स किए और इसे अद्भुत बताया. कुछ लोग कह रहे हैं कि काश हम भी इसी तेज रफ्तार से संस्कृत बोल पाते.
लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और ये इतना वायरल है कि इसे लाखों बार देखा जा चुका है. कुछ लोगों ने तो अपने रिएक्शन देते हुए टीवी चैनल चैनल स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स को संस्कृत में कॉमेंट्री शुरू करने की सलाह तक दे दी. एक यूजर ने लिखा कि ठीक से समझ नहीं आ रहा है लेकिन सुनने में काफी अच्छा लग रहा है.
aajtak.in