Sachin Tendulkar T20 World Cup: वर्ल्ड कप में कौन करेगा जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी? सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा

पीठ की चोट के कारण स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. उनकी जगह मोहम्मद शमी को रिप्लेस किया गया. शमी ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर भारतीय टीम को वॉर्म-अप मैच जिताया. इससे सचिन तेंदुलकर भी खुश हैं और उन्होंने शमी को बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बताया है...

Advertisement
Mohammed Shami and Arshdeep Singh (Twitter) Mohammed Shami and Arshdeep Singh (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

Sachin Tendulkar T20 World Cup 2022: भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी शानदार शुरुआत की है. पहले ही वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है. मगर वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पहले तो पीठ की चोट के कारण स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए.

इसके बाद आखिरी मौके पर चोटिल दीपक चाहर को भी बाहर होना पड़ा. ऐसे में भारतीय टीम ने बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया. शमी ने पहले ही प्रैक्टिस मैच में अपनी धार भी दिखाई. उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर भारत को वॉर्म-अप मैच जिताया.

Advertisement

'बुमराह टीम के साथ नहीं हैं, यह एक बड़ा नुकसान'

अब लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी शमी की तारीफ की है. उन्होंने शमी को बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बताया है. सचिन ने कहा कि शमी ने खुद को साबित किया है. वही बुमराह का सही ऑप्शन हैं. हालांकि सचिन ने ये भी कहा है कि बुमराह का टीम से बाहर होना कहीं ना कहीं टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है.

सचिन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'बुमराह टीम के साथ नहीं हैं, यह एक बड़ा नुकसान है. हमें एक स्ट्राइक बॉलर चाहिए था. एक ऐसा तेज और शानदार गेंदबाज, जो बल्लेबाजों पर धावा बोल सके और विकेट निकालकर दे सके. शमी ने यह साबित किया है. वह बुमराह का सही रिप्लेसमेंट नजर आ रहा है.'

अर्शदीप की तारीफ में सचिन ने क्या कहा?

Advertisement

वर्ल्ड कप मिशन पर गई भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी हैं. सचिन इनसे भी काफी प्रभावित हुए हैं. सचिन ने अर्शदीप के लिए कहा, 'अर्शदीप ने काफी उम्मीदें जगाई हैं और वह एक संतुलित गेंदबाज नजर आया है. मैंने उसमें एक खास चीज जो देखी है, वह उसका कमिटमेंट है. आप जब कोई प्लेयर को गौर करते हैं, तो उसका माइंडसेट ही देखते हैं.'

सचिन ने कहा, 'मुझे यह अच्छा लगा कि अर्शदीप के पास अपना प्लान है और वह उसके लिए कमिट है. इस टी20 फॉर्मेट में बेहद जरूरी होता है कि आपके पास प्लान हो, क्योंकि बल्लेबाज कुछ नए और ढीले शॉट्स खेलते हैं. ऐसे में यदि आपके पास कोई प्लान होगा, तो बेहतर होगा कि आप उस पर अच्छे से अमल करें.'

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement