Ind vs PAK Women WC: भारतीय महिला टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का शानदार आगाज किया. रविवार को माउंट माउंगनुई में हुए मुकाबले में मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनोंं से मात दे दी. भारतीय टीम अब 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड का सामना करेगी.
मुकाबले के बाद एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों को जीत लिया. दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तानी बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ खेलने के लिए पहुंचे. सभी ने उसे खिलाया और साथ में सेल्फी भी ली. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं.
अब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस मोमेंट को शानदार करार दिया है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'कितना प्यारा मोमेंट है. क्रिकेट की मैदान पर सीमाएं होती हैं, लेकिन यह मैदान के बाहर उन सभी को तोड़ देती है. खेल एकजुट करता है.'
30 साल की बिस्माह मारूफ पाकिस्तानी टीम की एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने पिछले साल 30 अगस्त को बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद वह कुछ महीने क्रिकेट से भी दूर रही थीं. बिस्माह ने अबतक 109 वनडे और 108 टी20 मुकाबलों में भाग लिया है.
ऐसा रहा मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों मे सात विकेट पर 244 रनोंं का स्कोर खड़ा किया था. पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा 67 और स्नेह राणा ने नाबाद 53 रनोंं का योगदान दिया था. पाकिस्तान की ओर से निदा डार और नशरा संधू ने दो-दो विकेट चटकाए थे.
जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 137 रनोंं पर ढेर हो गई थी. सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 30 रनोंं की पारी खेली. जबकि टीम इंडिया की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. वहीं झूलन गोस्वामी एवं स्नेह राणा ने दो-दो विकेट हासिल किए.
aajtak.in