इंटरनेशनल क्रिकेट से सचिन तेंदुलकर को रिटायरमेंट लिए हुए सालों बीच चुके हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कतई कम नहीं हुई है. सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अभी सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है जिसमें दाएं हाथ का खिलाड़ी बाएं हाथ से और लेफ्ट हेंड प्लेयर दाएं हाथ से खेलते हुए अपनी वीडियो शेयर कर रहा है. अब सचिन तेंदुलकर भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर गोल्फ खेलने का एक वीडियो शेयर किया है लेकिन इसमें एक मजेदार ट्विस्ट है. वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सचिन बाएं हाथ से शॉट लगा रहे हैं, लेकिन वो ऐसा कारनामा गाड़ी के रियरव्यू मिरर के माध्यम से कर रहे थे. इस वीडियो में आकाश चोपड़ा की मजेदार कमेंट्री भी सुनाई दे रही है. गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर में भले ही दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया लेकिन लिखने के लिए वो अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं.
इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में सचिन ने यह भी खुलासा किया कि वह चम्मच की मदद से खाने के समय अपने बाएं हाथ का उपयोग करते हैं, लेकिन चॉपस्टिक का उपयोग करते समय वह अपने दाएं हाथ का उपयोग करते है क्योंकि वह अपने बाएं हाथ से खाने में असमर्थ हैं.
सचिन के नाम 34 हजार से ज्यादा रन
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. सचिन भारत के लिए कप्तानी का भी जिम्मा संभाला था, लेकिन बतौर कप्तान औसत रिकॉर्ड के चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.
सचिन तेंदुलकर ने भारत के कुल छह 6 वर्ल्ड कप में भाग लिया. पहली बार साल 1992 वर्ल्ड कप में शिरकत करने के बाद उन्होंने 1996,1999, 2003, 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रहे. साल 2011 का वर्ल्ड कप सचिन के लिए काफी यादगार रहा था, जहां एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की.
aajtak.in