MS Dhoni in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में महेंद्र सिंह धोनी बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं. धोनी की जगह इस आईपीएल सीजन में चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स के चौथे कप्तान हैं. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं.
धोनी ने कुल 235 मैचों में (चैम्पियंस लीग के मुकाबले भी शामिल) चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की. इस दौरान सीएसके को 142 मैचों में जीत और 90 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच टाई और दो मुकाबले बेनतीजा रहे. अब आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया है. गायकवाड़ ने कहा कि एमएस धोनी ने पिछले साल ही उन्हें इस बदलाव के संकेत दे दिए थे और कप्तानी के लिए तैयार रहने को कहा था.
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, "मैं नहीं समझता कि मुझे कुछ भी बदलने की जरूरत है. पिछले साल ही माही भाई ने कप्तानी के बारे में संकेत दिया था. बस संकेत दिया था 'तैयार रहो.' इसे आश्चर्य के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. जब वह कैम्प में आए तो उन्होंने मुझे कुछ अभ्यास मैच सिमुलेशन में शामिल किया."
गायकवाड़ कहते हैं, "मुझे याद है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर 'नई भूमिका' के बारे में पोस्ट किया था. हर कोई बस मेरी ओर इशारा कर रहा था और मुझसे पूछ रहा था कि क्या आप अगले कप्तान हैं. मैंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, शायद इसका मतलब कुछ और हो. वह आए और कहा 'मैंने यह तय कर लिया है.' अब जब मैं यहां हूं, तो मैं इसका इंतजार कर रहा हूं."
...जब जडेजा बने सीएसके के कप्तान
aajtak.in