MS Dhoni, IPL 2024: धोनी ने पिछले IPL में ही कप्तानी को लेकर दिया था हिंट, गायकवाड़ से कहा था- तैयार रहो

ऋतुराज गायकवाड़ इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. सीएसके का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया. गायकवाड़ ने कहा कि एमएस धोनी ने पिछले साल ही उन्हें इस बदलाव के संकेत दे दिए थे.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़. महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़.

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

MS Dhoni in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में महेंद्र सिंह धोनी बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं. धोनी की जगह इस आईपीएल सीजन में चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स के चौथे कप्तान हैं. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं. 

Advertisement

धोनी ने कुल 235 मैचों में (चैम्पियंस लीग के मुकाबले भी शामिल) चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की. इस दौरान सीएसके को 142 मैचों में जीत और 90 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच टाई और दो मुकाबले बेनतीजा रहे. अब आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया है. गायकवाड़ ने कहा कि एमएस धोनी ने पिछले साल ही उन्हें इस बदलाव के संकेत दे दिए थे और कप्तानी के लिए तैयार रहने को कहा था.

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, "मैं नहीं समझता कि मुझे कुछ भी बदलने की जरूरत है. पिछले साल ही माही भाई ने कप्तानी के बारे में संकेत दिया था. बस संकेत दिया था 'तैयार रहो.' इसे आश्चर्य के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. जब वह कैम्प में आए तो उन्होंने मुझे कुछ अभ्यास मैच सिमुलेशन में शामिल किया."

Advertisement

गायकवाड़ कहते हैं, "मुझे याद है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर 'नई भूमिका' के बारे में पोस्ट किया था. हर कोई बस मेरी ओर इशारा कर रहा था और मुझसे पूछ रहा था कि क्या आप अगले कप्तान हैं. मैंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, शायद इसका मतलब कुछ और हो. वह आए और कहा 'मैंने यह तय कर लिया है.' अब जब मैं यहां हूं, तो मैं इसका इंतजार कर रहा हूं."

...जब जडेजा बने सीएसके के कप्तान

आईपीएल 2022 में भी सीएसके ने एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया था. तब रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि जडेजा का कप्तान बनना येलो आर्मी को बिल्कुल रास नहीं आया. जडेजा की कप्तानी में सीएसके और उनका खुद का प्रदर्शन खराब रहा था. ऐसे में बीच सीजन में ही धोनी को कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement