'चलो आइसक्रीम खाने...', रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में पत्नी रितिका को किया था प्रपोज, VIDEO

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी रितिका सजदेह को किस तरह बेहद खास और रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज किया था. यह किस्सा उन्होंने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ बातचीत में शेयर किया.

Advertisement
बेहद खास है रोहित शर्मा की लव स्टोरी. बेहद खास है रोहित शर्मा की लव स्टोरी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी रितिका सजदेह को किस तरह बेहद खास और रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज किया था. यह किस्सा उन्होंने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ बातचीत में शेयर किया. रोहित ने बताया कि उन्होंने रितिका से कहा कि वो आइसक्रीम खाने जा रहे हैं, लेकिन असल में उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट ग्राउंड ले गए, जो बोरीवली में स्थित है. वहां पहुंचकर, पिच के बीचों-बीच, उन्होंने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया.

Advertisement

रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने उससे कहा- चलो आइसक्रीम खाने चलते हैं. हम मरीन ड्राइव से निकले, हाजी अली, वर्ली होते हुए बांद्रा पार कर गए. रितिका को उस तरफ ज़्यादा जानकारी नहीं थी. मैंने कहा बोरीवली में एक अच्छी दुकान है, चलो वहीं चलते हैं.' रोहित ने आगे बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त को पहले से ग्राउंड पर बुला लिया था, जो उस खास पल को कैमरे में कैद कर सके.

रोहित शर्मा ने कहा कि जब हम ग्राउंड पर पहुंचे, वहां अंधेरा था. रितिका को पता ही नहीं चला कि ये क्रिकेट ग्राउंड है. कार पार्क करने के बाद, मैं पिच के बीच गया और घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. बता दें कि रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी.

Advertisement

उनके बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, और उनकी अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार शुरुआत की है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए और भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement