ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू हो रहा है. सीरीज़ में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया की नज़र इस टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम करने की होगी. इस टेस्ट मैच में जीत भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचाएगी, साथ ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 भी बनवाएगी.
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, यहां उन्होंने केएल राहुल की फॉर्म को लेकर अहम बात कही. रोहित शर्मा बोले कि किसी का उपकप्तान होना और ना होना, आपको किसी भी तरह के संकेत नहीं देता है.
बता दें कि केएल राहुल शुरुआती दो टेस्ट मैच तक टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, लेकिन जब आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हुआ तब वह टीम के उप-कप्तान नहीं थे. केएल राहुल लगातार बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस बीच ऐसा होने पर यही संकेत गया कि उनपर बुरी फॉर्म की गाज गिरी है.
क्लिक करें: लाल और काली मिट्टी का क्या है खेल, जिसको लेकर इंदौर की पिच पर मचा है हंगामा!
केएल की जगह शुभमन को मिलेगा मौका?
ऐसे में केएल राहुल को लेकर रोहित शर्मा का यह बयान काफी अहम है. रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक फेल रहे भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की भी बात की. रोहित शर्मा बोले कि हां, यह सही है कि टॉप ऑर्डर ने अभी तक उतने रन नहीं बनाए हैं, जितनी उम्मीद की जा रही थी. लेकिन हमारी कोशिश है कि टॉप में क्वालिटी लाई जाए, जिसका रिजल्ट जरूर मिलेगा.
केएल राहुल को प्लेइंग-11 से बाहर करने को लेकर लगातार मांग की जा रही है. वह बड़े स्कोर से दूर हैं, हालांकि टीम मैनेजमेंट ने लगातार उनका सपोर्ट किया है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या टीम मैनेजमेंट इंदौर में भी केएल राहुल को मौका देगा, या फिर इस बार शुभमन गिल को आजमाया जाएगा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, इशान किशन, कुलदीप यादव , सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, स्टीवन स्मिथ (c), मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (w), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड , लांस मॉरिस
aajtak.in