T20 वर्ल्ड कप 2026 में रोहित शर्मा को मिली बड़ी ज‍िम्मेदारी, ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया ऐलान... बने ब्रांड एम्बेसडर

भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टूर्नामेंट का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है, जो भारत और श्रीलंका में होगा. रोहित दो बार के T20 वर्ल्ड कप विजेता रहे हैं और 2024 में टीम इंडिया को खिताब दिलाने के बाद अब नई भूमिका में इस मेगा इवेंट से जुड़े हैं.

Advertisement
रोहित शर्मा का यह फोटो जय शाह के साथ चैंप‍ियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हुए फोटोशूट का है (Photo: PTI) रोहित शर्मा का यह फोटो जय शाह के साथ चैंप‍ियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हुए फोटोशूट का है (Photo: PTI)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान और दो बार के T20 वर्ल्ड कप विजेता रोहित शर्मा को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC Men’s T20 World Cup 2026) का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया गया है.

यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा, वहीं इसका फाइनल 8 मार्च को होगा. भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को होगा. 

Advertisement

रोहित शर्मा ने 2024 के T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. वह T20 इंटरनेशनल में 4231 रन बनाकर करियर को अलव‍िदा कह चुके हैं. जिसमें उनका औसत 32.01 और स्ट्राइक-रेट 140.89 रहा.

रोहित शर्मा भारत की 2 वर्ल्ड कप जीत में शाम‍िल रहे थे. उन्होंने 2007 T20 विश्व कप के डेब्यू टूर्नामेंट में ही कमाल किया था. जहां उन्होंने 88 रन नॉट आउट आउट रहते हुए बनाए थे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50* और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 30* की पारी खेली.

2024 T20 विश्व कप में भारत के कप्तान के तौर पर भारत को 11 साल बाद ICC ट्रॉफी दिलाई. जहां टूर्नामेंट में 257 रन के साथ वह भारत के टॉप स्कोरर रहे. वहीं स्ट्राइक-रेट 156.70 का रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 (41) और इंग्लैंड के खिलाफ 57 (39) उनकी सबसे यादगार पारियां रहीं. वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने T20I से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

Advertisement

रोहित शर्मा ने एम्बेसडर बनने पर कहा- इस टूर्नामेंट का दोबारा भारत में होना शानदार है. नए रूप में इससे जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है. सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं]  उम्मीद है वे भारत की मेहमाननवाजी का आनंद लेंगे और यादगार पल लेकर जाएंगे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement