Ind Vs Nz, Rohit Sharma: कैप्टन रोहित शर्मा का तूफान, बोल्ट के ओवर में की रनों की बरसात, बाद में बोले- मुझे मालूम है...

रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद भारत ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है. खुद कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली, लेकिन वह फिफ्टी से चूक गए.

Advertisement
Ind vs Nz: Rohit Sharma Ind vs Nz: Rohit Sharma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • रोहित शर्मा की न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी
  • ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में लगाई तीन बाउंड्री

Rohit Sharma, Ind Vs Nz: टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल की. भारतीय टीम एक वक्त पर आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन बाद में मैच कुछ देर के लिए फंस गया. हालांकि, अंत में भारतीय टीम की जीत हुई. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार पारी खेली, लेकिन वह फिफ्टी से चूक गए. 

Advertisement

रोहित शर्मा अपनी पारी के दौरान शानदार रंग में दिखाई दिए, न्यूजीलैंड के प्राइम बॉलर ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में तो रोहित शर्मा ने गजब ही कर दिया. रोहित शर्मा ने लगातार दो चौके और छक्का जड़ा, ट्रेंट बोल्ट के उस ओवर में कुल 21 रन बने. 

पारी के 5वें ओवर में जब ट्रेंट बोल्ट बॉलिंग करने आए तो केएल राहुल ने पहली ही बॉल पर 6 लगा दिया, बाद में रोहित शर्मा ने दो चौके और 1 छक्का लगाया. रोहित शर्मा यहां अपने पूरे रंग में दिखाई दिए. 

रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 36 बॉल में 48 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और दो छक्के जड़े. रोहित शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ मार्टिन गुप्टिल और विराट कोहली ही हैं. 

Advertisement

बतौर फुल टाइम कैप्टन रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का ये पहला टी-20 मैच था. रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा कि जितना आसान लग रही थी, ये जीत उतनी आसान नहीं आई. लेकिन जो प्लेयर उस वक्त क्रीज पर थे, ये उनके लिए काफी सीखने वाला मौका रहा. 

रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट को लेकर भी बात की और बोले कि हम एक टीम में खेलते हैं, उन्हें मेरी कमजोरी पता है और मुझे उनकी ताकत है. दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. 

बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला जीत लिया है. अब दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, जबकि 21 नवंबर को तीसरा टी-20 मैच कोलकाता में होना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement