इंग्लैंड के खिलाफ खेली गए वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल कर दिया था. ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल ऋषभ पंत ने अंग्रेज़ों के छक्के छुड़ा दिए. अब जब इंग्लैंड की सीरीज़ से ऋषभ पंत फ्री हुए हैं, तो वह मस्ती के मूड में हैं. ऋषभ ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ का डायलॉग में लिखा है.
ऋषभ पंत ने ट्विटर पर दो फोटो डालीं और मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ के मुन्ना भैया का मशहूर डायलॉग लिखा. ऋषभ ने लिखा, ‘और अहम एक नया नियम एड कर दे रहे हैं, मिर्ज़ापुर की गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है’- मुन्ना भैया.
ऋषभ पंत के इस ट्वीट पर कई मज़ेदार रिएक्शन भी आए. लोगों ने लिखा कि भौकाल हो तो ऐसा, जबकि कुछ ने ऋषभ पंत को हैंडसम करार दिया.
आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त में ऋषभ पंत टीम इंडिया के बेस्ट परफॉर्मर में से एक रहे हैं. वनडे हो टेस्ट या फिर टी-20, ऋषभ पंत ने लगातार परफॉर्म किया है. साथ ही घरेलू धरती के साथ-साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में भी ऋषभ पंत का दम देखने को मिला है.
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टी-20 और वनडे सीरीज़ में भी ऋषभ ने कमाल किया. तीन मैच की वनडे सीरीज़ में ऋषभ ने 125 रन बनाए, जो एक ही पारी में बने थे. जबकि एक पारी में वह ज़ीरो पर आउट हो गए थे, वनडे सीरीज़ में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने.
aajtak.in