एक साल पहले इन 4 खिलाड़ियों ने मचाई थी धूम, लेकिन IPL 2025 में बेहद फीका रहा प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन अब खत्म हो चुका है. इस सीजन भी कई यादगार मुकाबले देखने को मिले. कई खिलाड़ियों के लिए ये साल काफी शानदार रहा. लेकिन कुछ प्लेयर्स के लिए ये बेहद निराशाजनक रहा. आरसीबी ने इस सीजन पंजाब को हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

Advertisement
ipl 2025 के खिताब पर आरसीबी ने जमाया कब्जा. ipl 2025 के खिताब पर आरसीबी ने जमाया कब्जा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन अब खत्म हो चुका है. इस सीजन भी कई यादगार मुकाबले देखने को मिले. कई खिलाड़ियों के लिए ये साल काफी शानदार रहा. लेकिन कुछ प्लेयर्स के लिए ये बेहद निराशाजनक रहा. आरसीबी ने इस सीजन पंजाब को हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. आइए आपको बताते हैं ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने साल 2024 में अपना जलवा बिखेरा लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा.

Advertisement

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए पर्पल कैप जीती थी. उन्होंने 14 मैचों में 19.88 की औसत से 24 विकेट लिए थे. इस बार आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि इस सीजन में 34 वर्षीय हर्षल ने 13 मैचों में केवल 16 विकेट लिए और उनका औसत 26.88 रहा. इनमें से भी 8 विकेट सिर्फ दो मैचों में आए, जिससे साफ जाहिर होता है कि उनकी विकेट लेने की काबिलियत इस बार कम नजर आई.

आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 10 साल बाद खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने 9 पारियों में 31.71 की औसत और 185 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए थे. गेंदबाजी में भी 15 मैचों में 15.53 की औसत से 19 विकेट लिए थे.

Advertisement

रसेल को केकेआर ने रिटेन किया, लेकिन इस बार वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. आईपीएल 2020 के बाद से यह उनका सबसे खराब बल्लेबाजी सीजन रहा. उन्होंने 18.56 की औसत और 163.73 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 167 रन बनाए. गेंदबाजी में भी वह फीके रहे, 9 पारियों में सिर्फ 8 विकेट ले सके और उनका औसत 27.13 रहा.

ऋषभ पंत 

भयानक कार दुर्घटना के बाद 14 महीने तक बाहर रहने के बाद ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में वापसी की थी और दिल्ली कैपिटल्स को छठे स्थान पर पहुंचाया था. उन्होंने 13 मैचों में 40.55 की औसत और 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे. आईपीएल 2018 के बाद पहली बार उनका औसत 40 के पार गया था.

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तान भी बनाया. लेकिन इस बार पंत का प्रदर्शन फीका रहा, उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 269 रन बनाए, उनका औसत 24.45 और स्ट्राइक रेट 133.17 रहा. अगर आखिरी मैच में आरसीबी के खिलाफ शतक नहीं बनाया होता तो उनके आंकड़े और भी खराब होते.

वेंकटेश अय्यर

केकेआर ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया. इसके चलते वे मिचेल स्टार्क, फिल साल्ट जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाए, जिन्होंने केकेआर को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, वेंकटेश ने क्वालिफायर 1 और फाइनल में अर्धशतक लगाए थे, इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया.

Advertisement

वेंकटेश ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 46.25 की औसत और 158.80 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे. लेकिन इस बार उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए और उनका औसत गिरकर 20.29 और स्ट्राइक रेट 139.22 रहा. हैरानी की बात यह रही कि उन्हें इस सीजन में एक भी ओवर गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला और सीजन के आखिरी कुछ मैचों में टीम से बाहर कर दिया गया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement