Rishabh Pant World Cup 2023: बांग्लादेश के बाद अब भारतीय टीम को अपने ही घर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 की सीरीज खेलना है. बीसीसीआई ने इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है. इन दोनों ही सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है.
वनडे और टी20 फॉर्मेट से बाहर होना कहीं ना कहीं पंत के भविष्य पर भी बड़ा सवाल है. इसी साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में सवाल यह भी बनता है कि क्या पंत सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट तक ही सिमट जाएंगे? क्या वनडे वर्ल्ड कप में पंत को जगह नहीं मिलेगी?
वनडे वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है
मगर देखा जाए तो अभी वनडे वर्ल्ड कप में काफी समय है. यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में ही साल के आखिर में होना है. जबकि टीम इंडिया को जनवरी 2023 से आखिर में वर्ल्ड कप से तक द्विपक्षीय सीरीज के तहत कुल 15 वनडे मैच खेलने हैं. जबकि इसी बीच वनडे फॉर्मेट में एशिया कप भी खेला जाएगा, जिसके तहत फाइनल समेत 13 मैच खेले जाएंगे. हालांकि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होना है.
ऐसे में अभी काफी समय है. यही वजह है कि पंत के वर्ल्ड कप से बाहर होने बात अभी से करना ठीक नहीं होगा. श्रीलंका के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे और टी20 की सीरीज खेलना है. ऐसे में हो सकता है पंत की उस सीरीज में वापसी हो जाए.
चोट के कारण बाहर हुए हैं ऋषभ पंत
वैसे बता दें कि पंत को खराब फॉर्म के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर नहीं किया गया है. ऐसे में यह भी नहीं कहा जा सकता कि पंत टेस्ट में हीरो और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में पंत को बाहर करने का भी कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है. मगर सूत्रों के मुताबिक, ऋषभ पंत चोटिल हैं. यही कारण है कि उन्हें दोनों में से किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है.
बताया गया है कि ऋषभ पंत के पैर के घुटने में चोट है. यही कारण है कि पंत को स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. रिहैब के बाद पंत कब तक ठीक हो पाएंगे, इसका भी अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
पंत का पिछले 10 मैचों में कैसा रहा प्रदर्शन?
ऋषभ पंत ने पिछले मुकाबले में शानदार पारी खेली थी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में 93 रन बनाए थे. इससे पहले चटगांव टेस्ट में 46 रन बनाए थे. मगर इससे पहले ठीक पहले की ऋषभ पंत की 8 मैचों की 7 पारियों को देखें, तो इसमें वह पूरी तरह फ्लॉप नजर आए थे. इन पारियों में पंत एक भी बार 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके थे.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
aajtak.in