भारतीय स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की, लेकिन वह टीम को जिता नहीं सके. साउथ अफ्रीका ने पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की है. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने बल्ले से जमकर रन बरसाए.
दो विकेट के बाद मैदान में बल्ला लेकर उतरे ऋषभ पंत ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 29 रनों की पारी खेली. इस दौरान पंत ने 2 छक्के और इतने ही चौके भी जमाए. पंत का स्ट्राइक रेट 181.25 का रहा. हालांकि बतौर कप्तान डेब्यू मैच में पंत डायमंड डक का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. इसके लिए वह दो अफ्रीकी फील्डर्स से भी भिड़ गए थे.
पंत इस तरह दो अफ्रीकी फील्डर से भिड़े
दरअसल, यह वाकया भारतीय पारी के 13वें ओवर की पहली बॉल पर हुआ. तब ऋषभ पंत नए प्लेयर के तौर पर मैदान में आए थे और बगैर कोई बॉल खेले नॉनस्ट्राइक पर खड़े थे. तभी कैगिसो रबाडा की बॉल पर श्रेयस अय्यर ने डिफेंड किया. पंत एक रन के लिए दौड़े और आधी क्रीज तक आ गए थे. तभी अय्यर ने मना कर दिया और वापस लौटने लगे, तभी पंत सबसे पहले बॉलर रबाडा से भिड़ गए.
इस तरह डायमंड डक के शिकार से बचे पंत
रबाडा से भिड़ने के बाद पंत संभले और दोबारा वापस लौटने लगे तो दूसरे अफ्रीकी फील्डर से भिड़ गए और गिरते-पड़ते क्रीज में पहुंच गए. इसी दूसरे फील्डर ने बॉल को उठाकर स्टम्प पर थ्रो किया, लेकिन रनआउट करने से चूक गए. इस तरह ऋषभ पंत बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में डायमंड डक का शिकार होने से बच गए. जब कोई बैटर बगैर कोई बॉल खेले और बगैर रन बनाए आउट होता है, तो उसे डायमंड डक का शिकार कहते हैं.
टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी
दरअसल, मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे. ईशान किशन ने 48 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट गंवाकर 19.1 ओवरों में ही 212 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
aajtak.in