IND vs SA 1st T20: बतौर कप्तान डेब्यू मैच में 'डायमंड डक' से बचे ऋषभ पंत, बचने के लिए दो अफ्रीकी फील्डर्स से भी ‘भिड़’ गए, Video

बतौर कप्तान डेब्यू मैच में ऋषभ पंत ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 29 रनों की पारी खेली. इस दौरान पंत ने 2 छक्के और इतने ही चौके भी जमाए. यह मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता...

Advertisement
Rishabh Pant Clash with SA Players (@BCCI) Rishabh Pant Clash with SA Players (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया
  • पांच टी20 मैचों की सीरीज में अफ्रीका 1-0 से आगे

भारतीय स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की, लेकिन वह टीम को जिता नहीं सके. साउथ अफ्रीका ने पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की है. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने बल्ले से जमकर रन बरसाए.

दो विकेट के बाद मैदान में बल्ला लेकर उतरे ऋषभ पंत ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 29 रनों की पारी खेली. इस दौरान पंत ने 2 छक्के और इतने ही चौके भी जमाए. पंत का स्ट्राइक रेट 181.25 का रहा. हालांकि बतौर कप्तान डेब्यू मैच में पंत डायमंड डक का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. इसके लिए वह दो अफ्रीकी फील्डर्स से भी भिड़ गए थे.

Advertisement

पंत इस तरह दो अफ्रीकी फील्डर से भिड़े

दरअसल, यह वाकया भारतीय पारी के 13वें ओवर की पहली बॉल पर हुआ. तब ऋषभ पंत नए प्लेयर के तौर पर मैदान में आए थे और बगैर कोई बॉल खेले नॉनस्ट्राइक पर खड़े थे. तभी कैगिसो रबाडा की बॉल पर श्रेयस अय्यर ने डिफेंड किया. पंत एक रन के लिए दौड़े और आधी क्रीज तक आ गए थे. तभी अय्यर ने मना कर दिया और वापस लौटने लगे, तभी पंत सबसे पहले बॉलर रबाडा से भिड़ गए.

इस तरह डायमंड डक के शिकार से बचे पंत

रबाडा से भिड़ने के बाद पंत संभले और दोबारा वापस लौटने लगे तो दूसरे अफ्रीकी फील्डर से भिड़ गए और गिरते-पड़ते क्रीज में पहुंच गए. इसी दूसरे फील्डर ने बॉल को उठाकर स्टम्प पर थ्रो किया, लेकिन रनआउट करने से चूक गए. इस तरह ऋषभ पंत बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में डायमंड डक का शिकार होने से बच गए. जब कोई बैटर बगैर कोई बॉल खेले और बगैर रन बनाए आउट होता है, तो उसे डायमंड डक का शिकार कहते हैं.

Advertisement

टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी

दरअसल, मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे. ईशान किशन ने 48 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट गंवाकर 19.1 ओवरों में ही 212 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement