Rishabh Pant, IND vs ENG T20 Match: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार काम किया. बॉलिंग के दम पर ही टीम इंडिया ने यह एजबेस्टन में हुआ मैच 49 रनों से जीत लिया. इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
मैच में विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने ओपनिंग करके सभी को चौंकाया है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में आए पंत ने 15 बॉल पर 26 रन जड़ दिए. इस पारी में एक मजेदार वाकया भी हुआ, जो कैमरे में कैद हो गया. पंत ने इंग्लैंड के फील्डर्स को टक्कर मारने की बात तक कह दी थी.
रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से कहा- मार दे टक्कर
दरअसल, यह वाकया टीम इंडिया की पारी के पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर हुआ. डेविड बिली की गेंद पर पंत ने हल्के साथ से मिड विकेट की तरफ शॉट खेला. इसके बाद पंत और रोहित एक रन के लिए दौड़ पड़े, जबकि बॉल फिल्डर के पास ही थी. दोनों ने तेजी से यह रिस्की रन पूरा किया. इसी दौरान डेविड विली बॉल को उठाने दौड़े और पंत के रास्ते में आ गए थे.
रन पूरा करने के बाद पंत ने कहा, 'ये सामने आ गया यार. सामने आ गया था. टक्कर मार दूं क्या?' अब यह सुनकर कप्तान रोहित शर्मा भी मजाकिया मूड में आ गए और उन्होंने भी पंत को जवाब देते हुए कहा- मार दे और क्या.
इस तरह गेंदबाजों की दम पर जीती टीम इंडिया
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 90 रनों के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से टीम इंडिया की लाज रवींद्र जडेजा ने बचाई, जिन्होंने 29 बॉल में 46 रन बनाए और टीम इंडिया के स्कोर को 170 तक पहुंचाया. एक समय ऐसा भी लगा कि कहीं 170 रन कम ना पड़ जाएं.
मगर भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कमाल किया कि इंग्लैंड पूरी तरह चित हो गया. इंग्लिश टीम सिर्फ 121 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से बॉलिंग में सबसे बड़े हीरो भुवनेश्वर कुमार साबित हुए, जिन्होंने तीन विकेट झटके. भुवी के अलावा जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले.
aajtak.in