Ravindra Jadeja, IND vs ENG 3rd Test: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी... तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले शुरुआती 2 मुकाबलों तक यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. मगर तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.

Advertisement
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा

aajtak.in

  • राजकोट,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

Ravindra Jadeja Fitness Update, IND vs ENG 3rd Test: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें राजकोट पहुंच गई हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं. वो चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट लग रहे हैं. जडेजा की फिटनेस को लेकर स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपडेट दिया है.

Advertisement

होमग्राउंड में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं जडेजा

कुलदीप ने कहा कि उनके हिसाब से जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलेंगे. बता दें कि जडेजा को हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी. मगर अब उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. साथ ही राजकोट जडेजा का होम ग्राउंड भी है, ऐसे में वो सीरीज में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं.

कुलदीप ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है. वह अपना रूटीन कर रहे हैं. उन्होंने कल अपना एक सेशन किया और मुझे लगता है कि वह उपलब्ध (तीसरे टेस्ट के लिए) हैं.' बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है.

चयनकर्ताओं ने जडेजा और केएल राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ स्क्वॉड में चुना है. राहुल इस टेस्ट में फेल हो गए और वो तीसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे. मगर जडेजा ने फिटनेस टेस्ट की शर्त पूरी की, ऐसे में उन्हें खेलते देखा जा सकता है.

Advertisement

जडेजा के लिए किसे टीम से निकाला जाएगा?

जडेजा यदि उपलब्ध रहते हैं और उन्हें प्लेइंग-11 में चुना जाता है, तो किस खिलाड़ी को बाहर बैठाया जाएगा? अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके जवाब में कुलदीप ने कहा, 'अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बहुत खुश रहूंगा. मैं ज्यादा नहीं सोचता कि क्या मैं खेलूंगा या नहीं. मैं अपने दिन को एन्जॉय करता हूं और कड़ी मेहनत करता हूं और यही मेरा प्रोसेस है.'

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन.

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement