Jadeja and Ashwin, IND vs ENG Test: स्पिन पिच पर फ्लॉप हुई अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी... ओली पोप ने बनाया धांसू रिकॉर्ड

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट खेला गया. मैच में मेहमान इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 246 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने 436 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. मगर इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी बेअसर दिखी. इस वजह से ओली पोप ने रिकॉर्ड शतक लगाकर भारतीय टीम से मैच छीन लिया...

Advertisement
रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा. रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

Jadeja and Ashwin, IND vs ENG Test: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैंचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया. रविवार को मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने यह मुकाबला 28 रनों से गंवा दिया. मैच में मेहमान इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 246 रन बनाए थे.

इसके बाद भारतीय टीम ने 436 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. यहां उम्मीद थी कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी हर बार की तरह अपना कमाल दिखाएगी और इंग्लैंड को जल्दी ही समेट देगी. टीम में तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल भी मौजूद रहे.

Advertisement

जडेजा और अश्विन ने मिलकर ऐसे लुटाए रन

मगर मामला उम्मीदों के विपरीत नजर आया. दूसरी पारी में जडेजा और अश्विन की जोड़ी बिल्कुल भी नहीं चली. अश्विन ने 4.34 के इकोनॉमी रेट से 126 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके. जबकि जडेजा ने 3.85 के इकोनॉमी रेट के साथ 131 रन देते हुए 2 विकेट लिए.

सुनने में तो ठीक लग रहा है कि अश्विन ने 4 और जडेजा ने 2 विकेट लिए. मगर यह विकेट इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप की पारी के आगे फीके रहे. एक समय इंग्लैंड ने 163 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद पोप ने बाकी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप करते हुए इंग्लैंड को 420 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. 

डिफेंसिव फील्डिंग में विकेट टेकिंग गेंदबाजी की कमी

इस दौरान पोप ने 196 रनों की पारी खेली. इस तरह से अश्विन और जडेजा दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम, खासकर ओली पोप के सामने बेबस नजर आए. जबकि हैदराबाद की यह पिच स्पिन की मददगार है. इसका एक बड़ा कारण यह भी मान सकते हैं कि दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने डिफेंसिव फील्डिंग लगाई थी.

Advertisement

उस दौरान अश्विन और जडेजा ने विकेट लेने की कोशिश नहीं की. वो यह इंतजार करते रहे कि इंग्लिश बल्लेबाज कोई गलती करें औऱ विकेट मिले. जबकि उन दोनों को फिरकी के जाल में फंसाने की कोशिश करना चाहिए थी. 

हैदराबाद मैच में इस तरह बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

हैदराबाद टेस्ट से पहले अश्विन-जडेजा दोनों ने मिलकर 500 विकेट ले लिए थे. तब वो हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की जोड़ी से एक विकेट पीछे थे. अब दोनों ने मिलकर भज्जी और कुंबले को पछाड़ दिया है. अब वो दोनों भारतीय गेंदबाजी जोड़ी में टॉप पर हैं. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी मिलकर 1039 विकेट ले चुकी है.

ओली पोप ने अपनी इस पारी के दम पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. वो अब भारत में किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने एलेस्टर कुक औऱ केन बैरिंगटन को पछाड़ दिया है.

भारत में टेस्ट की दूसरी पारी में बेस्ट स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज 

ओली पोप -196 रन, हैदराबाद टेस्ट, 2024
एलेस्टर कुक- 176 रन, अहमदाबाद टेस्ट, 2012
केन बैरिंगटन- 172 रन, कानपुर टेस्ट .1961

भारत में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा दूसरी पारी में बेस्ट स्कोर

Advertisement

232*   -  एंडी फ्लावर, नागपुर 2000
225    -  ब्रेंडन मैकुलम, हैदराबाद 2010
198    -  गारफील्ड सोबर्स, कानपुर 1958
196    -  ओली पोप, हैदराबाद 2024
188*   -  सईद अनवर, कोलकाता 1999

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement