Ravindra Jadeja and Mohammed Shami, IND vs ENG Series: भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसका दूसरा मुकाबला कल (2 फरवरी) से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.
मगर इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. हाल ही में खबर आई थी कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. अब दूसरे स्टार प्लेयर पर भी खतरा मंडरा रहा है.
शमी की सर्जरी को लेकर कोई अपडेट नहीं
यह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. वो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टखने की चोट से जूझ रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी अब तक फिट नहीं हो सके हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज शमी इन दिनों लंदन में है और उनकी सर्जरी को लेकर भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
ऐसे में माना जा रहा है कि शमी को अभी ठीक होने में काफी समय लग सकता है. यही वजह है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर ही रह सकते हैं. अब शमी IPL 2024 सीजन में ही गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
सीरीज में जडेजा की वापसी भी नामुमकिन
जडेजा को हैदराबाद टेस्ट मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी. इसके कारण ही वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य तौर पर हैमस्ट्रिंग की समस्या को ठीक होने में कम से कम 4 से 8 हफ्ते का समय लगता है. मगर जडेजा के मामले में वह और लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जडेजा का 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करना नामुमकिन सा है.
कब टीम में वापसी कर सकते हैं केएल राहुल?
स्टार प्लेयर केएल राहुल को भी पहले टेस्ट के बाद दाईं जांघ में दर्द की शिकायत थी. मगर उनकी इस चोट को लेकर ज्यादा टेंशन की बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने 2023 में थाई की सर्जरी कराई थी और उसी में दर्द उठा है. यही वजह है कि राहुल जल्द ही ठीक हो जाएंगे और 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
भारतीय टीम से क्यों बाहर हैं ये चारों दिग्गज
विराट कोहली - निजी कारणों से ब्रेक लिया
रवींद्र जडेजा - पैर की मांसपेशियों में चोट
केएल राहुल - दाईं जांघ में दर्द
मोहम्मद शमी - टखने में चोट
दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.
aajtak.in