T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद खान, साउदी को पीछे छोड़ रचा इतिहास

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रचा. उन्होंने यूएई के खिलाफ 3 विकेट झटक कर टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 98 मैचों में 165 विकेट के साथ राशिद अब टी20आई के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
टिम साउदी को पीछे छोड़ राशिद खान बने टी20 क्रिकेट के बादशाह Photo(Getty) टिम साउदी को पीछे छोड़ राशिद खान बने टी20 क्रिकेट के बादशाह Photo(Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह इस फॉर्मेट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि ट्राई सीरीज में यूएई के खिलाफ मैच में हासिल की. इस मैच में राशिद खान ने अपने चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 3 विकेट झटके और अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई. अफगानिस्तान ने इस मैच में यूएई को 38 रनों से हराया

Advertisement

राशिद खान ने रचा इतिहास
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो वहां अब 165 विकेट के साथ राशिद खान पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए 165 विकेट अपने नाम किए. खास बात यह है कि राशिद ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 98 मैचों में बनाया, जबकि साउदी ने 126 मैचों में 164 विकेट लिए थे. वहीं उनके ही देश के साथी खिलाड़ी ईश सोढ़ी 126 मैचों में 150 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 149 विकेट के साथ चौथे और मुस्ताफिजुर रहमान 142 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.

अफगानिस्तान की पारी में कौन चमका?
अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो वहां यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 188 रन बनाए. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों पर 63 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि सेदिकुल्लाह अटल ने 40 गेंदों पर 53 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

क्यों नहीं जीत पाई यूएई की टीम?
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत खराब रही. ओपनर मुहम्मद वसीम ने जरूर 37 गेंदों पर 67 रन बनाए और विकेटकीपर राहुल चोपड़ा ने 35 गेंदों पर 52 रन खेले, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 150 रन ही बना सकी. इस ट्राई सीरीज में यह अफगानिस्तान की पहली जीत है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement