राजीव शुक्ला बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष... पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी की लेंगे जगह

राजीव शुक्ला भारतीय क्रिकेट कंजीव शुक्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंतरिम अध्यक्ष बन सकते हैं. मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी की आयु सीमा इस पद के लिए पूरी होने वाली है.

Advertisement
BCCI vice president Rajeev Shukla BCCI vice president Rajeev Shukla

नितिन कुमार श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. राजीव शुक्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंतरिम अध्यक्ष बन सकते हैं. मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी की आयु सीमा इस पद के लिए पूरी होने वाली है. राजीव शुक्ला वर्तमान में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं और अगले 3 महीनों के लिए अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाल सकते हैं. 

रोजर बिन्नी 19 जुलाई को 70 वर्ष के हो जाएंगे. बीसीसीआई के संविधान के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 70 साल है. जब तक नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता, राजीव शुक्ला अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. 65 वर्षीय शुक्ला साल 2020 से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं. वो उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के सचिव और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement

बिन्नी ने 2022 में बोर्ड अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की जगह ली थी. बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, 'परंपरा के अनुसार, ऐसी स्थिति में सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी ही कार्यभार संभालता है. सितंबर में नए चुनाव होने तक वह (शुक्ला) यह भूमिका निभाएंगे.'

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हाल के वर्षों सीके खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के कार्यकाल के दौरान 2017 से 2019 तक बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. प्रशासकों की समिति ने 33 महीने तक बोर्ड का कामकाज देखा था.

तीन साल पहले दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का कार्यभार संभालने से पहले बिन्नी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे. तेज गेंदबाज बिन्नी 1983 विश्व कप विजेता टीम में रहे और उन्होंने उस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट (18) चटकाए. बाद में वह भारत की अंडर-19 टीम के कोच बने, जिसने 2000 में इसी आयु वर्ग का आईसीसी विश्व कप जीता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement